गोपाल विहार में  हुई नकबजनी का  खुलासा - 9 लाख रू. नगदी सहित 21 लाख का माल बरामद

गोपाल विहार में  हुई नकबजनी का  खुलासा - 9 लाख रू. नगदी सहित 21 लाख का माल बरामद

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोपाल विहार में पिछले दिनों हुई एक बड़ी नकबजनी का  खुलासा करते हुए पुलिस ने 9 अरोपी गिरफ्तार कर उनसें 21 लाख रूपये से भी ज्यादा को जेवरात व नगदी बरामद किा है । इसमें से 3 आरोपी फरार बताए जा रहे हैंं । साढ़े आठ लाख रुपये नगद सहित सोने चांदी के जेवरात जप्तकिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया था ।
 गिरफ्तार आरोपी: -
(1) मोहित उर्फ विवेक मल्लाह पिता पप्पू उर्फ प्रेमनाथ  मल्लाह उम्र. 23 साल निवासी दलपतपुर थाना भेडाघाट  
(2) रोहित उर्फ अंगत मल्लाह पिता राजू मल्लाह उम्र. 22 साल निवासा दलपतपुर थाना भेडाघाट  
(3) सुरेन्द्र मल्लाह पिता संतोष मल्लाह उम्र. 32 साल निवासी बजरंग बली मंदिर के पास कैथरा मोहल्ला थाना शहपुरा  
(4) चंदन मल्लाह पिता मुन्ना लाल मल्लाह उम्र. 21 साल निवासी ग्राम बिलपठार थाना शहपुरा  
(5) संतोष शर्मा पिता स्व. रघुनंदन प्रसाद शर्मा उम्र. 55 साल निवासी ग्राम अंधुआ थाना पनागर  
(6) संदीप शर्मा पिता संतोष शर्मा उम्र 26 साल निवासी पडाव काली मंदिर के पास थाना लार्डगंज  
(7) सुष्मिता पटेल पति दुर्गेश पटेल उम्र 24 साल निवासी म.न. 2889 चेरीताल वार्ड शिवनगर थाना कोतवाली  
(8) दीक्षा मल्लाह पति प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह उम्र 26 साल निवासी कमल भवन के सामने थाना कोतवाली  
(9) बसंती मल्लाह पति प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह उम्र 40 साल निवासी ग्राम दलपतपुर थाना भेडाघाट  
 फरार आरोपी: -
(1) प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह उर्फ प्रिंस पिता कुंजी लाल मल्लाह उम्र 42 साल निवासी ग्राम दलपतपुर थाना भेडाघाट  
(2) संजय शर्मा उर्फ गोलू पिता संतोष कुमार शर्मा उम्र 30 साल निवासी ग्राम अंधुआ थाना पनागर
(3) दुर्गेश पटेल पिता मोहन लाल पटेल उम्र 32 साल निवासी कमल बारात घर के सामने थाना कोतवाली    
 जप्त मशरूका
 सोने के जेवरात जिनमे ब्रेसलेट, कंगन, मंगलसूत्र, चैन, कान के बाले, अंगूठी, हाय चन्द्रमा, कान के टाप्स ,कान के झुमके वजनी 19 तोला सोना के जेवरात तथा चाँदी की सिल्ली, करधन, सिक्के, पायले, बिछिया कुल वजनी 05 किलो 460 ग्राम चाँदी के जेवरात एवं नगद 08 लाख 85 हजार रूपये तथा नकबजनी मे प्रयुक्त किये गये हथियार (आलाजरब) 3 रॉड, 2 कटर, 4 पेचकस, 2 पिंचिस, 1 आरी तथा एक ऑटो एवं स्कूटी जप्त।
    आज एक पत्रकार वार्ता में बताया गाय कि   थाना कोतवाली में दिनांक 22-7-21 केा अखिलेश अग्रवाल उम्र 50 वर्ष निवासी गोपाल विहार कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह मुकादमगंज में किराना दुकान का संचालन करता है दिनांक 19-7-21 की रात लगभग 10 बजे गोपाल सदन स्थित अपने घर पर ताला लगाकर अपने परिवार के साथ बहनोई के घर इलाहाबाद गया था जहॉ 2 दिन रूकने के बाद दिनांक 22-7-21 को घर वापस आया तो मकान का मेन दरवाजे का ताला टूटा था अंदर जाकर देखा तो घर के दोनो बेडरूम एवं अन्य कमरों के भी दरवाजों के ताले टूटे हुये थे घर के अंदर का सामान अस्त व्यस्त था एवं कमरे के अंदर रखी आलमारियों एंव सेफों के ताले  टूटे हुये थे उनमें रखे सोने के 2 कंगन, 2 चूड़ी, 2 हार, एक चैन, 1 ब्रेस्लेट, 4 अंगूठी, कान के टाप्स 4 जोड़ी , मंगलसूत्र, करधनी सोने का टुकड़ा चांदी के पुराने टुकड़े  एवं नगदी रकम तथा उसकी बेटी आशु अग्रवाल के 10 जोड़ी कपड़े एवं 4-5 डब्बे देशी घी,ं 4-5 डिब्बे सूखे मेवों गायब थे, जेवर पुराने थे के वजन व कीमत एवं नगदी रूपयो की जानकारी वह प्रथक से देगा। कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर जेवर, नगदी रूपये एवं अन्य सामान चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर  विवेचना मे लिया गया। पतासाजी के दौरान गठित टीम के द्वारा विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर शातिर नकबजन प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह जो की मूलत: ग्राम दलपतपुर थाना भेजाघाट जिला जबलपुर  का रहने वाला है एवं संजय शर्मा उर्फ गोलू ग्राम अंधुआ थाना पनागर जिला जबलपुर एवं दुर्गेश पटेल शिवनगर के  रहने वाले हैं जो स्थान बदल-बदल कर रहते है, की तलाश पतासाजी सरगर्मी से की गई जो नही मिले, सकूनत से फरार पाये जाने पर परिजनो से चोरी के संबंध मे सघन पूछताछ की गई जिसमे पाया गया कि फरार आरोपी प्रेमनाथ द्वारा अपने बेटे मोहित मल्लाह, पत्नी बसंती मल्लाह, व दूसरी पत्नी दीक्षा मल्लाह, दामाद चंदन मल्लाह को   तथा संजय शर्मा उर्फ गोलू के द्वारा अपने पिता संतोष शर्मा व भाई संदीप शर्मा को व दुर्गेश पटेल के द्वारा अपनी पत्नी सुष्मिता पटेल एवं रोहित मल्लाह, सुरेन्द्र मल्लाह को चोरी किये गये सोने चाँदी के जेवरात तथा नगदी रूपये अलग-अलग प्रकार से घर मे छिपाकर रखने हेतु दिये जाकर फरार हो गये  है।     पिता प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह एवं पिता के दोस्त संजय शर्मा उर्फ गोलू एवं दुर्गेश पटेल के साथ मिलकर चोरी करने वाले बेटे मोहित मल्लाह एवं पत्नि बसंती मल्लाह, व दूसरी पत्नी दीक्षा मल्लाह, दामाद चंदन मल्लाह, तथा संतोष शर्मा, संदीप शर्मा, सुष्मिता पटेल, रोहित मल्लाह, सुरेन्द्र मल्लाह को अभिरक्षा मे लेकर सघन पूछताछ करते हुये  नगद 8 लाख 85 हजार रूपये सोने के 19 तोला वजनी एवं चांदी के 5 किलो 460 ग्राम वजनी 21 लाख रूपये प्रयुक्त किये गये हथियार 3 रॉड, 2 कटर, 4 पेचकस, 2 पिंचिस, 1 आरी जप्त किये गये हैं, फरार शातिर नकबजन पे्रमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह एवं संजय शर्मा तथा दुर्गेश पटेल की सरगर्मी से तलाश जारी है।  

तरीका वारदात
 फरार आरोपी प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह एक शातिर नकबजन है जिसमे विरूद्ध जबलपुर में  23 एवं भोपाल में 16 नकबजनी के अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है, अपने साथी संजय शर्मा एवं दुर्गेश पटेल  के साथ मिलकर दिन में जप्तशुदा ऑटो एवं स्कूटी में सवार होकर सूने मकानों की तलाश एवं रेकी कर रात्रि में साथियों के साथ नकबजनी की घटना को अंजाम देता था, साथी संजय उर्फ गोलू शर्मा के विरूद्ध भी 10 नकबजनी के अपराध एवं दुर्गेश पटेल के विरूद्ध दुराचार का प्रकरण पंजीबद्ध होना पाया गया है । फरार प्रेमनाथ  उर्फ पप्पू मल्लाह एवं दोनों साथियो के पकड़े जाने पर और भी नकबजनी की घटनाओं का खुलासा होने एवं चुराई हुई सम्मपत्ति की बरामदगी के पूर्ण सम्भावना है।

Created On :   5 Aug 2021 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story