पल्लेदार की अंधी हत्या का खुलासा, पिता-पुत्र समेत 3 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत सिंधी कैम्प की बसोर बस्ती में पल्लेदार शंकर कोल उर्फ बबलू पुत्र पुसुआ कोल 42 वर्ष, निवासी परसवाही, थाना अमरपाटन, की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने पिता-पुत्र समेत 3 आरोपियों को पकड़ लिया है। टीआई डीपी सिंह ने बताया कि 21 जनवरी की सुबह बसोर बस्ती में हनुमान मंदिर के पास युवक की लाश पड़ी मिली जिसकी हत्या सिर पर पत्थर पटककर की गई थी। तब हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश के साथ मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए गए। 23 जनवरी को सामने आई पत्नी और भाई ने मृतक की पहचान कर पुलिस को अवगत कराया कि शादीशुदा शंकर 9 साल पहले गांव से एक लड़की को भगाकर सतना ले आया और यहीं रहने लगा, हालांकि बाद में युवती उसे भी छोड़ गई थी। मृतक पल्लेदारी और मजदूरी कर जीवनयापन कर रहा था।
और ऐसे जुड़ी कडिय़ां
शिनाख्त के बाद जब तेजी से जांच की गई तो पता चला कि शंकर कोल गहरानाला में किराये पर कमरा लेकर रहता था। वह अक्सर शराब पीने बसोर बस्ती में जाता था। ऐसे में मुखबिरों को सक्रिय किया गया, जिनके जरिए खबर मिली कि 20 जनवरी की रात को बितानी बसोर पुत्र रामू बसोर 45 वर्ष, उसके बेटे मोनू बसोर 21 वर्ष और कैलाश पुत्र काशी बसोर 45 वर्ष, से विवाद हो गया। तब आरोपियों ने मारपीट कर शंकर के सिर पर एक बड़ा सा पत्थर पटककर मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने उसकी पैंट उतारकर ढाई हजार रुपए भी निकाल लिए। यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया। उनके कब्जे से 15 सौ नकदी और पैंट जब्त किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एसआई एपी तिवारी, आरके मिश्रा, एएसआई उमेश पांडेय, प्रधान आरक्षक बृजेश सिंह, वाजिद खान और सैनिक ओमप्रकाश द्विवेदी ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   25 Jan 2023 6:55 PM IST