- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- टैंकर से पेट्रोलियम पदार्थ की चोरी...
टैंकर से पेट्रोलियम पदार्थ की चोरी का खुलासा, चालक और ढाबा मालिक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। अमदरा पुलिस ने पेट्रोलियम टैंकर के चालक और ढाबा मालिक की साठगांठ का खुलासा करते हुए 1 लाख से अधिक का पेट्रोल, डीजल और केरोसिन जब्त किया है। टीआई हरीश दुबे को शुक्रवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि एन-30 पर रोहनिया खुर्द में संचालित ढाबे पर खड़े टैंकर क्रमाक एमपी 20 एचबी 2317 से पेट्रोलियम पदार्थ निकाला जा रहा है। लिहाजा उन्होंने अपनी टीम के साथ फौरन छापा मार दिया, मगर पुलिस को देखते ही आरोपी चालक मिठाईलाल यादव निवासी जोधपुर थाना नईगढ़ी जिला रीवा, मौके से टैंकर लेकर भाग निकला, जिसे खेरवासानी टोल प्लाजा के पास पकड़ लिया गया, वहीं ढाबे की तलाशी लेते हुए टैंकर से निकाला गया 4 सौ लीटर डीजल, 4 सौ लीटर पेट्रोल और 350 लीटर केरोसिन जब्त कर ढाबा मालिक राजेश तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त माल की कीमत 1 लाख 150 रुपए बताई गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ ईसी एक्ट की धारा 3/7 एवं धारा 407 आईपीसी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऐसे होता है खेल:
पुलिस ने बताया कि ढाबे में खाली किए गए केरोसिन को पेट्रोल और डीजल में मिलाकर बेंचा जाता है तो वहीं टैंकर से पेट्रोलियम पदार्थ की चोरी को छिपाने के लिए चालक उसमें पानी भर देते हैं, जिसका खामियाजा वाहन मालिकों को उठाना पड़ता है।
Created On :   29 Aug 2021 5:42 PM IST