स्टील पाइप बनाने वाली कंपनी में 500 करोड़ के बेहिसाबी लेन-देन का खुलासा 

Disclosure of unaccounted transactions of 500 crores in steel pipe making company
स्टील पाइप बनाने वाली कंपनी में 500 करोड़ के बेहिसाबी लेन-देन का खुलासा 
आयकर छापा स्टील पाइप बनाने वाली कंपनी में 500 करोड़ के बेहिसाबी लेन-देन का खुलासा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आयकर विभाग ने स्टेनलेस स्टील और धातु की पाइप बनाने वाले गुजरात के एक बड़े उद्योग समूह पर छापेमारी के दौरान 500 करोड़ रुपए के बेहिसाबी लेन देन का खुलासा किया है। 23 नवंबर को कंपनी के अहमदाबाद और मुंबई स्थित 30 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारे थे। इस छापेमारी के दौरान जब्त किए गए प्रमुख व्यक्ति के मोबाइल से डिलिट किए गए ह्वाट्सएप चैट हासिल कर आयकर विभाग ने अहम जानकारियां जुटाईं। चैट में समूह की कर योग्य आय कम दिखाने और फर्जी लेनदेन दिखाने को लेकर बातचीत हुई थी। छापेमारी के दौरान 1 करोड़ 80 लाख रुपए नकद और 8 करोड़ 30 लाख रुपए के गहनों के अलावा 18 बैंक लॉकरों का खुलासा हुआ है। इसके अलावा आयकर विभाग को कई बेनामी संपत्तियों की भी जानकारी मिली है। इसके अलावा बड़ी संख्या में आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल सबूत भी बरामद किए गए हैं। आयकर विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जांच के दौरान समूह द्वारा बड़े पैमाने पर कर चोरी का खुलासा हुआ है। पता चला है कि भारी मात्रा में सामान की बिक्री को बहीखाते में दर्ज ही नहीं किया गया है। इसके अलावा समूह ने बड़े पैमाने पर भंगार की बिक्री नकद लेकर की है इसका भी कोई हिसाब दर्ज नहीं किया गया है। इसके अलावा फर्जी खरीदारी और खर्च भी दिखाए गए हैं। आयकर विभाग का दावा है कि उसे जो डिजिटल सबूत मिले हैं उसमें समूह की बेहिसाबी आय का विस्तृत ब्योरा है।        

 

Created On :   7 Dec 2021 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story