- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Discord in crisis: Commissioner Mundhe hurt by personal remarks
दैनिक भास्कर हिंदी: संकट में भी कलह : व्यक्तिगत टिप्पणी से आहत आयुक्त मुंढे ने किया सभात्याग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सरकार से हरी झंडी मिलने पर बुलाई गई मनपा की आमसभा में प्रश्नकाल के दौरान पहले ही विषय पर बहस में आयुक्त की नगरसेवकों के साथ तीखी नोक-झोंक हुई। इस बीच व्यक्तिगत टिप्पणी से नाराज होकर आयुक्त तुकाराम मुंढे सभा त्यागकर चले गए। सोशल डिस्टेंसिंग के चलते रेशमबाग स्थित सुरेश भट सभागृह में सभा आयोजित की गई थी। सभा निर्धारित समय 11 बजे से 1.55 मिनट देरी से शुरू हुई। शोक प्रस्ताव, अभिनंदन प्रस्ताव के बाद प्रश्नकाल में पहले ही विषय पर चर्चा के बाद महापौर संदीप जोशी ने 23 जून की सुबह 11 बजे तक सभा स्थगित करने की घोषणा कर दी।
महापौर ने किया हस्तक्षेप
प्रश्नकाल के दौरान हरीश ग्वालवंशी ने केटी नगर अस्पताल का मुद्दा उठाया। जिस जगह अस्पताल का निर्माण किया गया है, वह जगह व्यावसायिक उपयोग के लिए आरक्षित है। आरक्षण बिना बदले उस जगह का अन्य काम के लिए उपयोग नहीं किया जा सकता। इस सवाल का जवाब देने आयुक्त तुकाराम मुंढे खड़े हुए। तभी दयाशंकर तिवारी प्वाइंट ऑफ इंफार्मेशन लेकर माइक के पास पहुंचे। आयुक्त को बीच में रोककर अपनी बात रखना चाह रहे थे। आयुक्त ने तिवारी से पहले अपना जवाब सुनने के लिए कहा। इस बात पर दोनों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। तिवारी ने आक्रोश में आकर आयुक्त को सदन की परंपरा से अवगत कराने का महापौर से अनुरोध किया। महापौर ने हस्तक्षेप कर तिवारी को पक्ष रखने की अनुमति दी। इस घटना से नाराज आयुक्त ने ऐसे ही चलने पर सदन से चले जाने की चेतावनी दी। महापौर के समझाने पर आयुक्त बैठ गए। इसके बाद ग्वालवंशी पुन: खड़े हो गए। उन्होंने आयुक्त की कार्यप्रणाली की हुकुमशाह से तुलना की। जोश-जोश में तुकाराम नाम पर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर दिए। व्यक्तिगत टिप्पणी से नाराज आयुक्त खड़े हुए और महापौर को धन्यवाद कहकर सदन से चले गए।
जांच समिति गठित
केटी नगर अस्पताल की जांच के लिए समिति गठित की गई है। स्थायी समिति अध्यक्ष विजय झलके की अध्यक्षता में समिति में स्वास्थ्य समिति सभापति, निर्माणकार्य समिति सभापति, विधि समिति सभापति, नेता प्रतिपक्ष, बसपा गट नेता, नगरसेवक प्रवीण दटके, डॉ. परिणीता फुके, हरीश ग्वालवंशी का चयन किया गया है।
3 स्थगन प्रस्ताव पेश
विकासकार्यों पर लगाई गई रोक, कोरोना संक्रमणकाल में जनप्रतिनिधि को विश्वास में नहीं लेकर उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करने के मुद्दे पर 3 सदस्यों ने स्थगत प्रस्ताव की नोटिस दी। मंगला गवरे ने प्रस्ताव में प्रभाग के विविध विकासकार्यों के कार्यादेश जारी होने के बाद भी रोक लगाने का मुद्दा उठाया। आयुक्त उनकी समस्या सुनने के लिए तैयार नहीं है। महापौर से हस्तक्षेप कर समस्या सुलझाने का अनुरोध किया। नितीन साठवने ने कोविड-19 की उपाययोजना में जनप्रतिनिधि को विश्वास में नहीं लेने का मुद्दा उपस्थित किया। उन्होंने कहा कि प्रभाग के नागरिकों की सेवा में सामने आने पर उल्टे उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया। संजय महाकालकर ने स्थगन प्रस्ताव में आयुक्त पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम उपाययोजना में क्वारेंटाइन सेंटर तथा सील एरिया में जीवनावश्यक सेवा नहीं मिलने पर आयुक्त से शिकायत करने के बाद भी प्रतिसाद नहीं मिलने का मुद्दा उपस्थित किया। सहायता के लिए अागे आने पर उन्हीं के खिलाफ पुलिस में मामले दर्ज करने का विरोध करते हुए आयुक्त के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रखा। आयुक्त ने महाकालकर का अविश्वास प्रस्ताव अस्वीकृत कर अन्य दो स्थगन प्रस्ताव पर 23 जून की सभा में चर्चा के लिए स्वीकृत किया।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की दृष्टि से भट सभागृह में आमसभा हुई। सभागृह में मंच पर अधिकारियों के बीच एक-एक मीटर का अंतर रखा गया। सदस्यों के लिए आसान की एक कतार छोड़ दो सदस्यों के बीच दोनों साइड में दो-दो सीट के अंतर पर बैठने की व्यवस्था की गई। सदस्यों को अपना पक्ष रखने के लिए मंच के सामने कतार से स्टैंड पर माइक लगाए गए। प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर लेकर कर्मचारी तैनात रहे। सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।
बाहर समर्थन में नारे
मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे की कार्यप्रणाली को लेकर सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष ने विरोध किया। उसी समय सदन के बाहर मुंढे के समर्थन में ‘नागपुर की जनता मैदान में’ लिखे पोस्टर हाथ में लिए युवक कांग्रेस कार्यकर्ता खड़े हो गए। मनपा के इतिहास में आयुक्त का समर्थन और विरोध की यह स्थिति संभवत: पहली बार देखी गई। सदन छोड़कर जब मुंढे बाहर निकले, उस समय गेट के बाहर खड़े कार्यकर्ताओं ने पोस्टर, झंडे लहराए और अंगूठा दिखाकर उनका समर्थन किया। युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव बंटी शेलके, शहर अध्यक्ष तौफीक खान के नेतृत्व में समर्थन किया गया।
दिव्यांगों का प्रदर्शन दिव्यांग स्वरोजगार योजना के लाभ से वंचित दिव्यांगों ने सुरेश भट सभागृह के सामने प्रदर्शन किया। रोजगार के लिए निधि उपलब्ध कराने की मांग की।
आपली बस कर्मचारी पहुंचे आपली बस कर्मचारी आमसभा स्थल पहुंचे। 3 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण परिवार पर भूखे मरने की नौबत आई गई है। वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
‘आप’ साथ : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भट सभागृह के सामने मुंढे का विरोध करने वालों के खिलाफ प्रदर्शन किया। पार्टी का मानना है कि मुंढे ने मनपा में हुए भ्रष्टाचार की पोल खोली है। नेताओं को भ्रष्टाचार की आंच आने का डर सता रहा है। इससे बचने के लिए मनपा में सभी दल मुंढे का विरोध कर रहे हैं।
ऐसी रही बैठक व्यवस्था
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की दृष्टि से भट सभागृह में आमसभा हुई। सभागृह में मंच पर अधिकारियों के बीच एक-एक मीटर का अंतर रखा गया। सदस्यों के लिए आसान की एक कतार छोड़ दो सदस्यों के बीच दोनों साइड में दो-दो सीट के अंतर पर बैठने की व्यवस्था की गई। सदस्यों को अपना पक्ष रखने के लिए मंच के सामने कतार से स्टैंड पर माइक लगाए गए।
क्लोजिंग बेल: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार,सेंसेक्स-निफ्टी मामूली फिसले
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (23 मई 2022, सोमवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 37.78 अंक यानी कि 0.07% टूटकर 54,288.61 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 51.50 अंक यानी कि 0.32% की गिरावट के साथ 16,214.70 पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी ने 28.80 अंक गिरकर 34247.60 पर समाप्ति दी। क्षेत्र विशेष में निफ्टी ऑटो तथा निफ्टी आईटी में क्रमशः 1.84 तथा 1 प्रतिशत की बढ़त रही। निफ्टी मेटल सर्वाधिक 8.14 प्रतिशत गिरा। निफ्टी कमोडिटी तथा निफ्टी पीएसई में क्रमशः 2 प्रतिशत की गिरावट रही। वैश्विक बाजारों में किसी प्रकार का कोई साफ रुख नहीं दिखा एवं सपाट ही ट्रेड करने की प्रवृति दिखी। निफ्टी के शेयरों में एमएंडएम, मारुति, हिन्द लिवर में सर्वाधिक तेजी रही। जेएसडब्लू स्टील,टाटा स्टील,देवीज लैब में सबसे अधिक गिरावट रही। इंडिया विक्स 23.40 पर बंद हुआ जो मई महीने के कटान के दिन तक तेजी मंदी दोनो दिशा में उतार चढ़ाव का संकेत देता है।
तेजी मंदी के किसी साफ रुख के लिए निवेशक कंपनियों के अंतिम चरण के वित्तीय परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। तकनीकी रूप से निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर बियरिश कैंडलस्टिक बनाया है। बुल अभी भी फंसे हुए हैं क्योंकि पिछले सप्ताह से किसी भी लगातार दिन सूचकांक हरा बंद नहीं हुआ है। ऑवरली चार्ट पर निफ्टी ने ट्रिपल टॉप बनाया है जो आनेवाले दिनों में कमजोरी का संकेत दे रहा है। यदि निफ्टी 16400 के ऊपर बंद होता है तब मंदी की धारणा बदल सकती है।
आरएसआई जैसे संकेतक अभी भी ओवेरसोल्ड क्षेत्र में हैं एवं एमएसीडी भी कमजोरी का संकेत दे रहे हैं। मई माह में एफआईआई लगभग 44102 करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं जबकि डीआईआई ने 36208 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।निफ्टी का सपोर्ट 16000 तथा फिर 15850 पर है।निकट अवधि में 16500 तात्कालिक अवरोध हो सकता है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33500 तथा अवरोध 35200 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 289 अंक की बढ़त के साथ 54,615 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 78 अंक की तेजी के साथ 16,344 के स्तर पर खुला था।
ओम मेहरा
रिसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मनपा आयुक्त मुंढे की दो टूक, मैं कोई स्टंट नहीं, एक्शन करता हूं
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना : सबकी सेहत-सुरक्षा के लिए जांच जरूरी - तुकाराम मुंढे
दैनिक भास्कर हिंदी: 15 मई तक और बढ़ेगी मरीजों की संख्या : मुंढे
दैनिक भास्कर हिंदी: फेसबुक लाइव पर मुंढे की अपील- कोरोना की चेन तोड़ें
दैनिक भास्कर हिंदी: मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे ने कहा, हम हर मदद को तैयार- बस चेन तोड़ने में साथ दें