- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जीएसटी में विसंगति - व्यापारियों कर...
जीएसटी में विसंगति - व्यापारियों कर विशेषज्ञों को आ रहीं दिक्कतें ; 26 को बंद का निर्णय
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जीएसटी में विसंगति के चलते व्यापारियों एवं कर विशेषज्ञों को आ रहीं कठिनाइयों के विरोध में कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज (कैट) व जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक सोमवार को चेम्बर कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने चर्चा उपरांत जीएसटी में विसंगति के विरोध में 26 फरवरी को आयोजित भारत बंद को समर्थन देने का निर्णय लिया। बैठक में जबलपुर चेम्बर के चेयरमैन प्रेम दुबे ने बताया कि शासन की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की परिकल्पना से जीएसटी कोसों दूर है। विभाग को असीमित अधिकार दिए गए हैं तथा आए दिन विभाग व व्यापारियों के बीच टकराव देखने में आ रहा है। इस अवसर पर चेम्बर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु खरे ने कहा कि किसी का भी जीएसटी से विरोध नहीं है, मगर विसंगतिपूर्ण प्रावधानों का विरोध है। उन्होंने बताया कि लागू होने के चार वर्ष के भीतर ही करीब 950 से अधिक संशोधन जीएसटी कानून में किए गए हैं जिससे व्यापारियों एवं कर विशेषज्ञों में असमंजस की स्थिति बन गई है। जीएसटी सरल होने के बजाय जटिल होता जा रहा है। बैठक में कैट उपाध्यक्ष संदेश जैन ने कहा कि व्यापारी जीएसटी की विसंगतियों में उलझ गया है तथा सरकार में सुधारों की प्रक्रिया सुस्त है। कैट के राधेश्याम अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जीएसटी के मूल स्वरूप के साथ खिलवाड़ किया गया है। बैठक में उपस्थित जितेंद्र पचौरी, दीपक सेठी ने बताया कि प्रस्तावित भारत बंद को व्यापारियों के साथ ही ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों, कर विशेषज्ञों ने भी समर्थन दिया है।
Created On :   17 Feb 2021 3:20 PM IST