आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में छलका सांसद  का दर्द - सांसद नही मानते तो विलेन मान बुलाए

Disguise MPs pain in meeting of disaster management committee
आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में छलका सांसद  का दर्द - सांसद नही मानते तो विलेन मान बुलाए
आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में छलका सांसद  का दर्द - सांसद नही मानते तो विलेन मान बुलाए

डिजिटल डेस्क बालाघाट  । बालाघाट सिवनी संसदीय क्षेत्र के सांसद ढाल सिंह बिसेन ने आज  पत्रकार वार्ता कर कहां की क्या मैं क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी का हिस्सा नहीं हूं और अगर हूं तो मुझे एक बार भी इस बैठक में क्यों नहीं बुलाया गया। बालाघाट सिवनी संसदीय क्षेत्र के सांसद ढाल सिंह बिसेन पिछले दो माह में आज पहली बार बालाघाट में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में दिखे, बैठक में उन्होंने खुद को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए जिले में हुई एक भी बैठक में उन्हें नहीं बुलाए जाने का आरोप लगाया। इस संबंध मेंढाल सिंह बिसेन, सांसद बालाघाट सिवनी संसदीय क्षेत्रा का कहना है क्या गली-गली घूमना ही सक्रियता है टेबल पर बैठकर मैनेजमेंट करना काम नहीं है क्या, जहां तक बालाघाट की बात है मैं खुलकर कहता हूं कि मुझे आज तक क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में नहीं बुलाया गया क्या मैं इसका हिस्सा नहीं हूं। बालाघाट सिवनी संसदीय क्षेत्र के सांसद ढालसिंग बिसेन आज उस बैठक में भी शामिल हुए जिसमें जिले में संक्रमण पर लगाम लगाने सहित लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान भी उन्होंने अपनी नाराजगी खुलकर व्यक्त की जिस पर इस कमेटी के अध्यक्ष मध्य प्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने भी कहीं ना कहीं तो भूल हुई है।

Created On :   17 May 2021 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story