बुल्डोजर नहीं भेजने की बात पर भिड़े नगर निगम के दो कर्मचारी

Dispute between the two employees of the encroachment department
बुल्डोजर नहीं भेजने की बात पर भिड़े नगर निगम के दो कर्मचारी
बुल्डोजर नहीं भेजने की बात पर भिड़े नगर निगम के दो कर्मचारी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। नगर निगम में सुबह अतिक्रमण विभाग के दो कर्मचारी कार्रवाई के लिए बुल्डोजर और डम्पर नहीं भेजने की बात को लेकर आपस में भिड़ गए। पास में मौजूद अन्य कर्मचारी जब तक उन्हें रोकते तब तक दोनों में मारपीट शुरू हो गई, जसमें एक कर्मचारी घायल भी हो गया। जानकारी के अनुसार नगर निगम के अतिक्रमण विभाग के दल प्रभारी नरेन्द्र कुशवाहा सोमवार की रात कार्रवाई करने विजय नगर गए थे। उन्होंने मौके पर पहुंचकर बुल्डोजर और डम्पर भेजने के लिए दूसरे दल प्रभारी मुकेश पारस को फोन लगाया जो कि वाहन प्रभारी भी हैं, लेकिन बार-बार फोन करने के बाद भी वाहन नहीं पहुंचे। इस कारण बिना कार्रवाई किए बिना दल प्रभारी को लौटना पड़ा। मंगलवार की सुबह इसी बात को लेकर नरेन्द्र कुशवाहा गुस्से में कार्यालय खुलते ही मुकेश के पास पहुंचे और गुस्सा उतारना शुरू कर दिया। दोनों के बीच देर तक विवाद होता रहा। इसी दौरान दोनों के बीच गाली-गलौज हुई। जब नरेन्द्र ने गाली देना बंद नहीं किया तो मुकेश ने उसकी पिटाई कर दी, जिसमें नरेन्द्र के आंख और चेहरे पर चोट आई है। इस विवाद की चर्चा दिनभर नगर निगम परिसर में होती रही।
निलंबन के डर से नहीं की शिकायत
सुबह हुए विवाद के बाद दोनों कर्मचारी पुलिस में शिकायत करने पहुंच गए। एक कर्मचारी हरिजन थाने पहुंचा तो दूसरा ओमती थाने।मौके पर पहुंचकर बुल्डोजर और डम्पर भेजने के लिए दूसरे दल प्रभारी मुकेश पारस को फोन लगाया जो कि वाहन प्रभारी भी हैं, लेकिन बार-बार फोन करने के बाद भी वाहन नहीं पहुंचे। इधर घटना की जानकारी जैसे ही अपर आयुक्त गजेन्द्र सिंह नागेश को लगी तो उन्होंने फोन करके तत्काल दोनों कर्मचारियों को कार्यालय बुलवाया। उन्होंने दोनों कर्मचारियों को समझाते हुए चेतावनी दी कि यह कार्यालय का मामला है, जिसने भी रपोर्ट लिखाई उस पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। निलंबन के डर से दोनों कर्मचारियों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई।

 

Created On :   14 Feb 2018 1:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story