- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दुकान की जगह को लेकर हवाई फायर...
दुकान की जगह को लेकर हवाई फायर -रांझी चुंगी चौकी क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रांझी थाना क्षेत्र स्थित चुंगी चौकी के पास पड़ी हुई शासकीय भूमि पर दुकान की जगह को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना के दौरान एक पक्ष से हवाई फायर किया गया जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूत्रों के अनुसार चुंगी चौकी के पास एक चिकन की दुकान है। दुकान के बाजू में छोटी सी ननि की भूमि खाली पड़ी हुई है। उक्त जमीन पर बापू नगर निवासी शोभित यादव चायनीज का ठेला लगाता है और विगत कुछ माह से उसकी दुकान बंद पड़ी हुई थी। गुरुवार को शोभित वहाँ पहुँचा और ठेला लगाने के स्थान पर पुराई कर चीप आदि बिछा रहा था तभी चिकन की दुकान लगाने वाला रईस खान पहुँचा और चीप उठाने की बात को लेकर दोनों में विवाद होने लगा। विवाद बढऩे पर शोभित ने अपने साथियों को बुलाया, वहीं रईस की तरफ से यूसुफ खान व उसके साथी पहुँचे और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी। इस दौरान यूसुफ ने हवाई फायर कर दिया जिससे भगदड़ मच गयी। दोनो पक्षों से आधा दर्जन गिरफ्तार 7 शासकीय जमीन पर कब्जा कर दुकान बनाने को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने शोभित यादव, पिंटू उर्फ विक्की सोनकर एवं रईस खान, जीशान खान, युसुफ खान, मुन्ना भाईजान को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक एवं घटना स्थल से चला हुआ कारतूस का खोखा बरामद कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   7 Aug 2020 6:59 PM IST