- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हाइवा निकलने को लेकर विवाद, मचा...
हाइवा निकलने को लेकर विवाद, मचा बवाल - दो पक्ष आपस में टकराए, बेलखेड़ा के मनकेड़ी गाँव में दहशत, मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में मनकेड़ी से हाइवा निकलने की आपत्ति को लेकर कुछ समय से चल रहे विवाद ने उस वक्त उग्र रूप धारण कर लिया जब मनकेड़ी से निकलते समय एक युवक को हाइवा की टक्कर लग गयी। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी और चालक की जमकर पिटाई की गयी। वहीं दूसरे पक्ष से लोग पहुँच गये और आपस में भिड़ गये। जानकारों के अनुसार दोनों पक्षों के पास हथियार थे। स्थिति बेकाबू होने की सूचना पर आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुँची और मामला शांत कराया गया। सूत्रों के अनुसार शाम को हाइवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6456 शहर की ओर आ रहा था। रास्ते में नीरज पटैल को हाइवा की टक्कर लग गयी। हादसे के बाद नीरज के भाई निशांत साथी मुनीम, सत्येंद्र, विकास व अन्य मौके पर पहुँचे और हाइवा चालक शिवकुमार के साथ जमकर मारपीट की। इस बात की जानकारी लगने पर चालक के समर्थक भी मौके पर पहुँच गये। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने की सूचना पर बेलखेड़ा व शहपुरा पुलिस पहुँची और मौके से दोनों पक्षों के लोगों को पकड़कर थाने लाया गया। थाने में भी काफी देर तक हंगामा होता रहा। उधर पुलिस ने मौके से हाइवा जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष की शिकायत को जाँच में लिया गया है।
Created On :   5 March 2021 3:26 PM IST