लाइन काटने गए बिजली अमले के साथ विवाद

Dispute with the power staff who went to cut the line
लाइन काटने गए बिजली अमले के साथ विवाद
मामले की शिकायत बादलपार पुलिस चौकी में लाइन काटने गए बिजली अमले के साथ विवाद

डिजिटल डेस्क बादलपार(सिवनी)। बिजली बिल के बकाया वसूली करने गई विभागीय टीम के साथ ग्रामीणों का विवाद हो गया। इस मामले को लेकर अधिकारियों ने बादलपार पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
ये है मामला
मध्य प्रदेश विद्युत वितरण केंद्र बादलपार के कनिष्ठ यंत्री  मिथिलेश उइके ने बताया कि जोगीवाड़ा मेंं उपभोक्ताओं से  बकाया राशि वसूली करने गए थे।  यहां पर लोगों ने अभद्र व्यवहार किया और गाली गलौच की। इतना ही नहीं सरकारी काम में बाधा भी डाली।
बंद कर दिया गया ट्रांसफार्मर
जोगीवाड़ा में समस्त श्रेणी घरेलू ,गैर घरेलू ,कृषि पंपों पर बकाया राशि लगभग  तीन लाख 86 हजार रुपए लंबित है। राशि भुगतान न करने के कारण स्थापित ट्रांसफार्मर अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। ऐसे में लोगों ने आक्रोश जताते हुए अभद्रता की।  विद्युत लाइन से छेड़छाड़ करते हुए शासकीय सामग्री को क्षति पहुंचाई गई।
 

Created On :   22 Sept 2021 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story