- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जनता से दूरी कम कर अपराधों का ग्राफ...
जनता से दूरी कम कर अपराधों का ग्राफ नीचे लाया जा सकता है

डिजिटल डेस्क, सतना। जिले के नए एसपी आशुतोष गुप्ता ने मंगलवार सुबह मैहर मां शारदा के दर्शन करने के बाद सतना पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया। इसके बाद अधिकारियों-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर कार्यालय की सभी शाखाओं का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई और रिकार्ड दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान नवागत एसपी ने जिला पुलिस की टीम के सहयोग से कानून व्यवस्था को मजबूत करते हुए आमजन से संवाद बढ़ाने पर जोर देकर कहा कि जनता से दूरी कम कर अपराधों का ग्राफ नीचे लाया जा सकता है। उन्होंने माफिया और आदतन अपराधियों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि सुधर जाएं या जिला छोड़ दें, वरना जेल जाने के लिए तैयार रहें। मूलत: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निवासी आईपीएस आशुतोष गुप्ता ने इलेक्ट्रॉनिक्स से बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद बैंग्लोर में एक मल्टीनेशनल कम्पनी में कुछ साल सेवाएं दी और साथ में यूपीएससी की तैयारी करते रहे और वर्ष 2014 में भारतीय पुलिस सेवा के लिए चयनित हो गए। वे रीवा, मुरैना में सेवाएं देने के साथ ही राज्यपाल के एडीसी भी रह चुके हैं।
पुलिस अधिकारियों की ली मीटिंग-
चार्ज संभालते ही नवागत एसपी ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों और कार्यालय के शाखा प्रभारियों की मीटिंग बुलाई, जिसमें परिचय प्राप्त करने के बाद अनुभाग एवं थानावार अपराधों की स्थिति, चुनौतियों एवं संभावनाओं पर जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मीटिंग में एएसपी सुरेन्द्र जैन, सीएसपी महेन्द्र सिंह, चित्रकूट एसडीओपी आशीष जैन, मैहर एसडीओपी लोकेश डाबर, हेड क्वार्टर डीएसपी ख्याति मिश्रा और ट्रैफिक इंचार्ज सत्यप्रकाश मिश्रा समेत सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।
देखा शहर के थानों का हाल-
वहीं शाम को एसपी ने शहर के थानों का भ्रमण किया। सबसे पहले सिविल लाइन थाने पहुंचे, जहां परिसर का मुआयना करने के बाद रिकार्ड चेक करते हुए टीआई अर्चना द्विवेदी और स्टॉफ से चर्चा की। इसके बाद श्री गुप्ता सिटी कोतवाली पहुंचे, जहां थाना परिसर में साफ-सफाई रखने और बिगड़े पड़े जनरेटर को सुधरवाने की हिदायत टीआई एसएम उपाध्याय को दी। आखिर में उन्होंने कोलगवां थाने जाकर स्टॉफ से परिचय प्राप्त कर अपराधों के सम्बंध में सवाल-जवाब किए तो बीट सिस्टम एवं गंभीर प्रकरणों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
Created On :   18 May 2022 3:52 PM IST












