- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जिला बार चुनाव: 81 प्रत्याशियों का...
जिला बार चुनाव: 81 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद
डिजिटल डेस्क जबलपुर। जिला बार एसोसिएशन जबलपुर के बुधवार को हुए चुनाव में 87 फीसदी मतदान हुआ। कुल 2484 में से 2139 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष समेत सभी अन्य पदों के कुल 81 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया है। 18 नवंबर को प्रात: 11 बजे से अध्यक्ष पद की मतगणना शुरू होगी। मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता राजेश उपाध्याय ने बताया कि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश लीला लोधी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अरविंद सिंह, एमपी स्टेट बार कौंसिल के शैलेंद्र वर्मा गुड्डा, अहादुल्ला उस्मानी व प्रशांत दुबे के पर्यवेक्षण में मतदान संपन्न हुआ।
दिन भर रहा उत्सवी माहौल
मतदान के दौरान पूरे अदालत परिसर में उत्सव जैसा माहौल था। सभी वकीलों ने पूरे अनुशासन के साथ मतदान किया। प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने सभी मतदाताओं का धन्यवाद किया।
अध्यक्ष के लिए है त्रिकोणीय मुकाबला
स्टेट बार उपाध्यक्ष आरके सिंह सैनी, मनीष मिश्रा व हरजीत अरोरा के बीच जिला बार अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला है। तीनों प्रत्याशियों ने मतदाताओं के प्रति आभार जताया। अन्य प्रत्याशियों ने भी मतदाताओं को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद दिया। अब सबकी नजर मतगणना प्रक्रिया पर टिकी है।
मतगणना की होगी रिकॉर्डिंग
मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा किसी भी तरह के विवाद की स्थिति से बचने के लिए संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी। मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। इस वजह से एक भी वोट की गलती नहीं होगी।
Created On :   17 Nov 2021 11:41 PM IST