जिला अदालत: मास्क पहनने तीसरे दिन भी चला अभियान

District court: The campaign to wear masks continued for the third day
जिला अदालत: मास्क पहनने तीसरे दिन भी चला अभियान
पुस्तकालय सचिव अमित साहू लगतार कर रहे लोगों को जागरूक जिला अदालत: मास्क पहनने तीसरे दिन भी चला अभियान

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों और सार्वजनिक स्थान में सुरक्षा के मद्देनजर जिला अदालत परिसर में तीसरे दिन भी जागरुकता अभियान चलाया गया। जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर के पुस्तकालय सचिव अमित साहू ने शनिवार को भी रोको-टोको अभियान के तहत वकीलों और पक्षकारों को मास्क पहनने के िलए और उचित दूरी बनाए रखने के लिए लाउड स्पीकर के जरिए अनाउंसमेंट किया। इसके अलावा संघ के पदाधिकारियों ने गेट पर हर आने-जाने वालों पर नजर रखी और बिना मास्क किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया। अधिवक्ताओं और पक्षकारों को बार-बार अपने हाथ सेनिटाइज करने भी जोर दिया गया। वकीलों और पक्षकारों को मास्क तथा सेनिटाइजर भी िवतरित किए गए।

Created On :   8 Jan 2022 10:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story