युवक कांग्रेस में भाजपाई को बना दिया जिला महासचिव - सिंधिया समर्थक सिंघई की नियुक्ति को लेकर गर्मायी राजनीति

District general secretary made BJP leader in Youth Congress - hot politics
युवक कांग्रेस में भाजपाई को बना दिया जिला महासचिव - सिंधिया समर्थक सिंघई की नियुक्ति को लेकर गर्मायी राजनीति
युवक कांग्रेस में भाजपाई को बना दिया जिला महासचिव - सिंधिया समर्थक सिंघई की नियुक्ति को लेकर गर्मायी राजनीति

डिजिटल डेस्क जबलपुर । हाल ही में हुए युवक कांग्रेस के संगठन चुनाव में धाँधली और परिवारवाद जैसे आरोप लगने के बाद एक नए मामले में सयासी घमासान खड़ा कर दिया है। दरअसल ज्योतिरादित्य समर्थक जबलपुर के युवा नेता हर्षित सिंघई ने भी सत्ता पलट के बाद सिंधया समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। लेकिन शुक्रवार को युवक कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय संगठन चुनाव परिणाम में उन्हें अल्पसंख्यक कोटे से जिला महासचिव चुन लिया गया। प्रदेश मुख्यालय से जारी हुई नए पदाधिकारियों की लिस्ट में हर्षित सिंघई का नाम सामने आते ही हंगामा शुरू हो गया। इस नई गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस खेमे में सन्नाटा छाया हुआ है, कोई भी नेता इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। इस मामले में हर्षित सिंघई ने बताया कि मेरे द्वारा विगत 3 वर्ष पूर्व युवक कांग्रेस चुनाव अभियान में भाग लिया गया था। लेकिन 8 माह पूर्व मैंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। इसके बावजूद मुझे चुनाव में प्रत्याशी बना दिया गया था। हर्षित के अनुसार चुनाव प्रक्रिया के दौरान जब उसे इस गड़बड़ी का पता चला तो उसने यूथ कांग्रेस के जबलपुर प्रभारी डीआरओ मनोज सहारण को मेल भेजकर सूची से नाम अलग करने के लिए कहा था। लेकिन इसके बावजूद भी मुझे महासचिव बना दिया गया। 
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अभिलाष पांडे ने सिंघई की नियुक्ति पर कहा कि ऐसे चुनाव से कांग्रेस कौन सा सशक्त नेतृत्व खड़ा करना चाहता है। कांग्रेस को इस चुनाव के बारे में विचार भी करना चाहिए। भाजयुमो नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल ने कांग्रेस संगठन को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस में परिवारवाद अभी तक हावी है, एक वरिष्ठ नेता के पुत्र को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं की मेहतन पर पानी फेर दिया गया। भाजपा नेता जमा खान ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूथ कांग्रेस के संगठन चुनाव में शुरू से ही दिखावा हो रहा था, प्रदेश अध्यक्ष के साथ सभी नियुक्तियाँ पहले ही तय कर ली गई थीं। मामले ने पूरे कांग्रेस संगठन की सच्चाई उजागर कर दी है।

Created On :   21 Dec 2020 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story