कोरोना की चपेट में आने जिला अस्पताल के नेत्र सहायक का निधन  

District hospitals eye assistant dies due to corona
 कोरोना की चपेट में आने जिला अस्पताल के नेत्र सहायक का निधन  
 कोरोना की चपेट में आने जिला अस्पताल के नेत्र सहायक का निधन  

डिजिटल डेस्क सतना। कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने के बाद विगत 10 दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रहे राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के एपीएम और जिला अस्पताल के सहायक नेत्र चिकित्सक हृदयेश श्रीवास्तव नहीं रहे। वह 55 साल के थे और मधुमेह से पीडि़त थे। इलाज के दौरान मंगलवार को जबलपुर के एक निजी नर्सिंग होम में उन्होंने आखिरी सांस ली।  
77 फीसदी संक्रमित हो चुके थे फेफड़े 
बताया गया है कि नेत्र सहायक  हृदयेश श्रीवास्तव के फेफड़े तकरीबन 77 फीसदी संक्रमित हो चुके थे। उन्हें 10दिन पहले होम आइसोलेट किया गया था। तबियत बिगड़ी तो जिला अस्पताल की ट्रामा यूनिट में भर्ती कराए गए। बावजूद इसके राहत नहीं मिली तो 2 नवंबर को उन्हें इलाज के लिए जबलपुर ले जाया गया। 
कलेक्टर ने जताया शोक  
कलेक्टर अजय कटेसरिया ने हेल्थ वर्कर की संक्रमण से मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है, जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से किसी हेल्थ वर्कर  की पहली मौत है। दुखद खबर मिलने पर कलेक्टर ने कहा कि यह कैसे हो गया? कोरोना वायरस के संक्रमण से जिले में  यह 76 वीं मौत है। 

Created On :   4 Nov 2020 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story