जिला न्यायाधीश ने 108 सेवा बंद होने पर लिया स्वत: संज्ञान

District judge took suo motu cognizance on the closure of 108 service
जिला न्यायाधीश ने 108 सेवा बंद होने पर लिया स्वत: संज्ञान
सीएमएचओ, बीएमओ सहित तीन से मांगा जवाब जिला न्यायाधीश ने 108 सेवा बंद होने पर लिया स्वत: संज्ञान

डिजिटल डेस्क, सिवनी। घंसौर में तीन माह से 108 सेवा बंद होने को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय सिवनी के सचिव एवं जिला न्यायाधीश विकास शर्मा द्वारा स्वत: संज्ञान लेते हुए सीएमएचओ सहित तीन को सूचनापत्र जारी किया गया है। इसे लेकर 14 मई को दैनिक भास्कर द्वारा 'तीन माह से घंसौर में नहीं 108 सेवा शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया गया था। जानकारी के अनुसार इस खबर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय सिवनी के सचिव एवं जिला न्यायाधीश विकास शर्मा द्वारा जन उपयोगी लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी के रूप मे स्वत: संज्ञान लेते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं बीएमओ को सूचनापत्र जारी किया है। इस मामले में सुनवाई के लिए 23 मई की तिथि निर्धारित की गई है। गौरतलब है कि घंसौर में 108 सेवा की सुविधा बंद पड़ी हुई है। इस कारण मरीजों व उनके परिजनों को परेशान होना पड़ रहा है। विधायक द्वारा दी गई एंबुलेंस भी बिगड़ी पड़ी है।

Created On :   18 May 2022 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story