जनपद पंचायत सीईओ 10 हजार रू. की रिश्वत लेते रंगे हाँथ गिरफ्तार 

जनपद पंचायत सीईओ 10 हजार रू. की रिश्वत लेते रंगे हाँथ गिरफ्तार 
जनपद पंचायत सीईओ 10 हजार रू. की रिश्वत लेते रंगे हाँथ गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर । लोकायुक्त पुलिस ने यहां जनपद पंचायत सीईओ रविंद्र गुप्ता को 10 हजार रू. की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । इस संबंध में बताया गया है कि बरमान हो मेले में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे इसी का 1 लाख पचास हजार का बिल भुगतान होना था किंतु सीईओ रविंद्र गुप्ता द्वारा इस कार्य के लिए  25000 रू. रिश्वत की मांग की जा रही थी । सीईओ द्वारा रिश्वत के 15000 पहले प्राप्त कर लिए गए थे , आज शेष 10 हजार की रूपये लेने की तैयारी थी । शिकायत पर लोकायुक्त द्वारा पूरी तैयारी के साथ आरोपी को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाँथ गिरफ्तार कर लिया । आरोपी ने यह रकम  ममार इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अनुज ममार एवं उनके सहयोगी दीपक कौरव के हाथों ली थी ।


 

Created On :   10 March 2021 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story