- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- बंगला देश के डकैत इलियास को...
बंगला देश के डकैत इलियास को ट्रांजिट रिमांड में लेने केरल जाएगी जिले की पुलिस
दुबे कालोनी में इंजीनियर के घर डकैती का मास्टरमाइंड है आरोपी
डिजिटल डेस्क कटनी। दुबे कालोनी निवासी आर्किटेक्ट इंजीनियर के घर में घुसकर 5 जुलाई की रात डकैती की वारदात को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड इलियास केरल के कन्नूर पुलिस की हिरासत में है। इसे ट्रांजिट रिमांड में लेने के लिए कटनी की पुलिस केरल जाएगी। 6 माह तक पुलिस द्वारा आरोपी को पकडऩे के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए गए और अंतत: लुक आउट वारंट के चलते डकैती के मास्टरमाइंट को बंगलादेश के बार्डर वसीरघाट में पुलिस ने पकड़ा।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकारा जुर्म
आरोपी ने केरल के कन्नूर जिले में भी डकैती की थी जिसके कारण पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। पूछताछ में आरोपी ने जबलपुर में तीन डकैती की
वारदातों और कटनी में के दुबे कालोनी में वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। जानकारी लगने के बाद जबलपुर के ओमती थाने की पुलिस ने भी केरल पहुंचकर पूछताछ की। वहीं कटनी की पुलिस भी केरल पहुंचेगी और आरोपी को ट्रंाजिट रिमांड में लेने की मांग न्यायालय से करेगी।
बंगलादेश की बार्डर पर पकड़ा गया बदमाश
उल्लेखनीय है कि कटनी स्टेशन के सीसी टीवी कैमरे में डकैतों की फुटेज मिली थी और उसके बाद इलाहाबाद स्टेशन व बस स्टैंड के पास भी वही डकैत कैमरे की जद में देखे गए थे। पुलिस द्वारा बंगलादेश में भी मुखबिर तंत्र लगाया गया था लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। वर्ष 2018 में केरल के कन्नूर जिले में डकैती की वारदात के मामले में लुक आउट वारंट जारी किया गया था जिसके तहत उन्हें बंगलादेश की बार्डर पर स्थित वसीरघाट में आरोपी को पकड़ा गया जिसे कन्नूर पुलिस अपने साथ ले गई। कटनी पुलिस ने फुटेज से आरोपी का मिलान किया तो स्पष्ट हो गया कि इलियास कटनी डकैती में शामिल था। अब 5 पुलिस कर्मियों की टीम केरल पहुंचकर आरोपी से पूछताछ करेगी जिसके बाद उसे ट्रांजिट रिमांड में लिया जाएगा।
5 जुलाई को दुबे कालोनी हुई थी वारदात गौरतलब है कि जुलाई माह में दुबे कालोनी निवासी आर्किटेक्ट इंजीनयर शैलेष विश्वकर्मा के घर की खिडक़ी तोडकऱ 10 बदमाशों ने अंदर प्रवेश किया और विश्वकर्मा परिवार को बंधक बनाकर डकैती की थी। वारदात के बाद पुलिस द्वारा सीसी टीव्ही फुटेज के माध्यम से आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास कर रही थी। पुलिस की पतासाजी में यह पुष्टि हुई थी कि डकैत बंगलादेश से आए थे जिसके बाद कटनी से पुलिस की टीम भी एसपी ललित शाक्यवार के निर्देशन में बंगला देश भेजी गई लेकिन हाथ खाली ही रहे।
इनका कहना है
एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम के साथ सतत प्रयास किए गए थे और डकैतों की पहचान भी कर ली गई थी लेकिन आरोपी बंगलादेश की बार्डर तक नहीं पहुंच पा रहे थे। कोतवाली प्रभारी की अगुआई में पुलिस की टीम जाकर पूछताछ करेगी
और ट्रांजिट रिमांड में लेगी।
-संदीप मिश्रा, एडिसनल एसपी
Created On :   5 Feb 2020 2:57 PM IST