- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- भोपाल रवाना होने से पहले जनपद...
भोपाल रवाना होने से पहले जनपद अध्यक्ष गिरफ्तार - पुलिस पार्टी को धमकाने के मामले में 5 माह से थी तलाश

डिजिटल डेस्क सतना। उचेहरा थाना क्षेत्र के बड़ा गोवरांव गांव के डिघौरा हार में शिकार के दौरान एक आदिवासी को गोली लगने की खबर पर डॉयल-100 से पड़ताल के लिए पहुंची पुलिस की एक पार्टी को धमकाने और ड्राइवर से मारपीट करने के आरोप में 5 माह से फरार चल रहे जनपद उपाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह को पुलिस ने रविवार रात रेवांचल एक्सप्रेस से भोपाल रवाना होने की सूचना पर रेलवे स्टेशन उचेहरा से गिरफ्तार कर लिया। उक्त जानकारी देते हुए थाना प्रभारी और प्रशिक्षु डीएसपी ख्याति मिश्रा ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध एससी-एसटी एक्ट की धारा-3(2), (5), (ए) और आईपीसी की धारा 294, 323, 506 बी, 34 एवं 353 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। गौरतलब है कि 27 सितम्बर 2019 को बड़ा गोवरांव गांव के डिघौरा हार में शिकार के दौरान गोली चलने से एक आदिवासी के घायल होने की खबर मिली थी। घटना की तस्दीक के लिए थाने से एक पार्टी को डॉयल-100 से मौके पर भेजा गया था, तब उचेहरा जनपद के उपाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह ने वहां पहुंचकर डॉयल-100 के ड्राइवर संजय प्रजापित से मारपीट कर दी और बीच-बचाव करने पर एएसआई महेन्द्र गौतम और प्रधान आरक्षक दीपक वर्मा के साथ बदसलूकी की थी
Created On :   11 March 2020 7:11 PM IST