शास्त्री ब्रिज पर यातायात का लोड कम करने पीक ऑवर्स में वाहनों का डायवर्सन

Diversion of vehicles at peak hours to reduce traffic load on Shastri Bridge
शास्त्री ब्रिज पर यातायात का लोड कम करने पीक ऑवर्स में वाहनों का डायवर्सन
शास्त्री ब्रिज पर यातायात का लोड कम करने पीक ऑवर्स में वाहनों का डायवर्सन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मदन महल अंडरब्रिज में निर्माण कार्य के चलते शास्त्री ब्रिज पर ट्रैफिक का लोड बढ़ गया है। आलम ऐसा है कि यहाँ सुबह से लेकर रात तक में कई बार जाम के हालात बनते हैं। ट्रैफिक पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी जाम से निपटना मुश्किल हो रहा है। यही कारण है कि पीक ऑवर्स में जब ट्रैफिक का लोड अधिक होता है तो आदित्य हॉस्पिटल क्रॉसिंग और छोटी लाइन फाटक क्रॉसिंग से बड़े वाहनों को डायवर्ट  किया जा रहा है। ट्रैफिक एएसपी संजय कुमार अग्रवाल के मुताबिक शास्त्री ब्रिज पर जाम की मुख्य वजह शास्त्री ब्रिज से उतरते समय दो पहिया और चार पहिया वाहनों का शास्त्री ब्रिज के बाजू वाले रास्ते से रांग साइड जाना है। इसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने उक्त मार्ग पर आगामी तीन माह के लिए अस्थायी तौर पर प्रवेश निषेध कर दिया है। लोगों से यह अपील की है कि शास्त्री ब्रिज से उतरते समय सिग्नल का पालन करते हुए नेपियर टाउन की तरफ जाएँ। 
सिग्नल की टाइमिंग बढ़ाई 
 रोजाना लग रहे जाम से निजात दिलाने ब्लूम चौक पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में ब्लूम चौक पर अतिरिक्त यातायात बल तैनात किया गया है एवं सिग्नल की टाइमिंग रीसेट कराई है। ट्रैफिक सिग्नलों का रखरखाव देखने वाले विनय श्रीवास्तव ने बताया कि होमसाइंस कॉलेज रोड से ट्रैफिक का लोड अधिक आ रहा है, इसलिए इस मार्ग पर सिग्नल के हरे होने की टाइमिंग 10 सेकेंड बढ़ाते हुए 25  से 35 सेकेंड कर दी गई है। 
वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें 
 ट्रैफिक पुलिस शहर के चौराहों-तिराहों पर लगे पीए सिस्टम के जरिए लोगों से अपील कर रही है कि शास्त्रीब्रिज पर जाम की समस्या को देखते लोग अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। खास पीक ऑवर्स में हो सके तो होम साइंस कॉलेज रोड से ब्लूम चौक की तरफ जाने से बचें, जिससे वे खुद ही परेशानियों से बच सकें।

Created On :   7 Dec 2020 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story