संभागायुक्त की दो टूक  - लापरवाह कर्मचारियों, अधिकारियों पर करो कठोर कार्रवाई,  नहीं चलेगा कोई बहाना

Divisional commissioner bluntly - do harsh action on careless employees, officers, no excuse
संभागायुक्त की दो टूक  - लापरवाह कर्मचारियों, अधिकारियों पर करो कठोर कार्रवाई,  नहीं चलेगा कोई बहाना
संभागायुक्त की दो टूक  - लापरवाह कर्मचारियों, अधिकारियों पर करो कठोर कार्रवाई,  नहीं चलेगा कोई बहाना

डिजिटल डेस्क जबलपुर । लापरवाह कर्मचारियों और अधिकारियों पर कई बार कार्रवाई के लिए कहा जरूर गया, लेकिन कोई कठोर कार्रवाई की नहीं गई और इसी का नतीजा है कि निगम के कार्य जिस तरीके से होने चाहिए वैसे हो नहीं रहे हैं। कर्मचारियों में खौफ ही नहीं है और न ही उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का ज्ञान है। जब तक अधिकारी और कर्मचारी शहरहित में काम नहीं करेंगे तब तक शहर का भला नहीं हो सकता है। 
अब आबादी के हिसाब से ओमती नाला और मोतीनाला छोटे पडऩे लगे हैं इन्हें चौड़ा करने की योजना तैयार की जाए, चाहे नगर निगम हो या स्मार्ट सिटी इनमें जो भी ऐसे प्रोजेक्ट चल रहे हैं जिससे अधिकतम जनता को लाभ नहीं हो, ऐसे प्रोजेक्ट बंद कर दिए जाएँ। उपरोक्त निर्देश संभागायुक्त और प्रशासक महेश चंद्र चौधरी ने गुरुवार को नगर निगम के सभी विभागों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में  निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह, सीईओ स्मार्ट सिटी  आशीष कुमार पाठक, अपर आयुक्त  रोहित सिंह कौशल,  टीएस कुमरे,  राकेश अयाची आदि उपस्थित थे। उन्होंने सभी अधिकारियों से विभागवार कार्यों की प्रगति एवं पब्लिक फीडबैक की जानकारी ली। श्री चौधरी ने भवन शाखा, सम्पदा शाखा के साथ-साथ सम्पत्तिकर, जलकर, सफाईकर के अलावा अन्य समस्त करों की वसूली में तेजी लाने के भी निर्देश दिये।
 

Created On :   14 Aug 2020 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story