संभागायुक्त ने बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए तैयारियों के दिए निर्देश

Divisional Commissioner gave instructions for preparations for flood disaster management
संभागायुक्त ने बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए तैयारियों के दिए निर्देश
संभागायुक्त ने बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए तैयारियों के दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क जबलपुर । संभागायुक्त ने अपने बालाघाट जिले के प्रवास के दौरान बालाघाट के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए समय से पहले तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बाढ़ की स्थिति में त्वरित बचाव एवं राहत कार्य के लिए अपना सूचना तंत्र मजबूत एवं सशक्त बनाए रखें। जिससे जलाशयों एवं बाँध से पानी छोड़े जाने की सूचना समय रहते निचले क्षेत्र के लोगों को दी जा सकेगी और जान-माल के नुकसान से बचा जा सकेगा। नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण की सड़कें, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की सड़कें, लोक निर्माण विभाग की सड़कें एवं अन्य सड़कों पर पडऩे वाले नदी-नालों के पुल-पुलिया, जो अधिक वर्षा या बाढ़ की स्थिति में पानी में डूब जाते हैं, वहाँ पर बेरियर लगाए जाएँ।  ऐसे पुल-पुलियों पर पानी आने पर वहाँ तीन लोगों की ड्यूटी लगाई जाए, जिसमें एक होमगार्ड का जवान, एक कोटवार एवं एक अन्य जिम्मेदार व्यक्ति अनिवार्य रूप से शामिल होना चाहिए। कॉन्फ्रेंस के दौरान जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, जिला पंचायत सीईओ रिजु बाफना सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Created On :   16 Jun 2021 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story