- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दिव्यांग महिला भिक्षु ने राम मंदिर...
दिव्यांग महिला भिक्षु ने राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पित की राशि
डिजिटल डेस्क जबलपुर । तुझको तेरा अर्पण, क्या लागे मेरा। इस कहावत के साथ अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर निर्माण के लिए बसंती प्रजापति नाम की दिव्यांग भिक्षु महिला ने मंदिर निर्माण अभियान समिति को 2 हजार रुपये का अंशदान समर्पित किया। बसंती ने बताया कि वह बेसहारा है, इसलिए भिक्षा माँगकर जीवन-यापन करती है, लेकिन धार्मिक आयोजनों के लिए वह इसलिए समय-समय पर राशि समर्पित करती है, क्योंकि उसके पास जो है वह भगवान का ही दिया हुआ है। इस मौके पर कृषि भाग प्रमुख पंकज श्रीवात्रि, उमेश राठौर, सीताराम सेन, रोहित ठाकुर, हीरा तिवारी, अजय राठौर, दिनेश राठौर व अन्य उपस्थित रहे।
कचनार सिटी में किया जनजागरण
राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत आरएसएस की विवेकानंद बस्ती के स्वयंसेवकों ने कचनार सिटी शिव मंदिर में जनजागरण के साथ महाआरती का आयोजन किया। कार्यक्रम में सुधाकर वैद्य, अरुण तिवारी, कीरत सिंह, विक्रम परवार, राहुल जैन, शिव नंदन सराफ व अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
रामधुन बजाकर किया संपर्क
राम मंदिर निर्माण अभियान समिति द्वारा कृषि नगर के हरिहर प्रखंड के सुहागी हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा और राम धुन की स्तुति की गई। इस मौके पर आरएसएस व विहिप के निरंजन दुबे, कौशल दुबे, अखिलेश शुक्ला, प्रदीप गुप्ता, उमेश शुक्ला व अन्य मौजूद रहे। मातृशक्ति ने किया हनुमान चालीसा का पाठ राम मंदिर अभियान के तहत मानस भवन खेरमाई मंिदर में मातृशक्ति द्वारा हनुमान चालीसा व रामधुन के साथ कीर्तन किया गए। इस मौके पर महाभियान की प्रदेश उपाध्यक्ष वाणी अहलूवालिया, योगेश धांडे, तृप्ति पांडे, िमथलेश तिवारी, प्रतिभा वर्मा, ज्योति ितवारी मौजूद रहे।
Created On :   25 Jan 2021 3:39 PM IST