- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दिव्यांगजनों को न हो परेशानी समय पर...
दिव्यांगजनों को न हो परेशानी समय पर हो लिफ्ट का काम
डिजिटल डेस्क जबलपुर । दिव्यांगजनों को किसी तरह की परेशानी न हो इसलिये जहाँ भी लिफ्ट लगाने का काम किया जाना है वह समय पर पूरा किया जाये। संभागायुक्त महेशचंद्र चौधरी ने यह निर्देश दिये। गुरुवार को उन्होंने मानकुँवर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, होम साइंस कॉलेज व मांटेसरी (पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान) में लिफ्ट लगाने के किये जा रहे कार्य को देखा। शहर में भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा सिपडा योजना के अंतर्गत 2 करोड़ 10 लाख की लागत से दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए 7 जगह लिफ्ट लगाने का काम किया जा रहा है। जिले में एमएलबी स्कूल, कलेक्टर कार्यालय, कॉमर्शियल टैक्स ऑफिस और महिला पॉलीटेक्निक में भी दिव्यांगजनों के लिये लिफ्ट लगाने का कार्य किया गया है।
तत्काल हटाया जाए मलबा7 होम साइंस कॉलेज व मांटेसरी के भ्रमण के दौरान संस्था प्रमुखों से संभागायुक्त ने कहा कि वे संस्थानों में साफ-सफाई रखें, इसके साथ ही उन्होंने अन्य आवश्यक जानकारी भी ली तथा मांटेसरी में रिनोवेशन के बाद पड़े मलबे को तत्काल हटाने के निर्देश दिये।
Created On :   14 Aug 2020 6:31 PM IST