एसटी कर्मचारियों के प्रलंबित वेतन के लिए 112 करोड़

Diwali Gift - 112 crores for pending salary of ST employees
एसटी कर्मचारियों के प्रलंबित वेतन के लिए 112 करोड़
दीपावली गिफ्ट एसटी कर्मचारियों के प्रलंबित वेतन के लिए 112 करोड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एसटी) के कर्मचारियों के प्रलंबित वेतन के लिए 112 करोड़ रुपए निधि उपलब्ध कराई गई है। मंगलवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निर्देश के बाद एसटी महामंडल को वेतन के लिए निधि प्रदान की गई है। इससे एसटी महामंडल के हजारों कर्मचारियों को दीपावली के ऐन पहले 1 नवंबर को वेतन मिल सकेगा। इसके पहले सोमवार को एसटी महामंडल ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12 से बढ़ाकर 17 प्रतिशत कर दिया था। जबकि एसटी के अधिकारियों को दिवाली के भेंट के रूप में 5 हजार और कर्मचारियों को 2500 रुपए देने की घोषणा की गई है।  
 

Created On :   26 Oct 2021 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story