फारेंसिक जांच में फेल हो गए संदेहियों के डीएनए सेम्पल

DNA samples of suspects failed in forensic investigation
फारेंसिक जांच में फेल हो गए संदेहियों के डीएनए सेम्पल
फारेंसिक जांच में फेल हो गए संदेहियों के डीएनए सेम्पल

22 महीने बाद रेप और हत्या की जांच फिर दो राहे पर 
डिजिटल डेस्क सतना।
उचेहरा थाना क्षेत्र के गांव में दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या की जांच 22 माह बाद एक बार फिर अंधी गली में जाकर रूक गई है। पुलिस के द्वारा जिन 2 संदेहियों के डीएनए सेम्पल जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजे गए थे, उनका मिलान नहीं हो पाया है। यह रिपोर्ट आते ही उम्मीद की किरण धुंधली पड़ गई है। गौरतलब है कि मई 2018 में 11वीं में पढ़ाई करने वाली 16 वर्षीय छात्रा का शव उसके मकान की पहली मंजिल पर बने 2 कमरों के बीच गलियारे में चादर से लिपटा मिला था। तब शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। प्रारंभिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या के प्रमाण मिले थे, लेकिन हत्यारों तक पहुंचने का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था। ऐसे में मृतका के माता-पिता के बयान और परिस्थिति जन्य तथ्यों के आधार पर कुछ संदेही चिन्हित किए गए, जिनमें से 2 लोगों के डीएनए सेम्पल एकत्र कर सागर की फॉरेंसिक लैब भेजे गए थे लेकिन वहां से हाल ही में आई रिपोर्ट में मृतका के शरीर पर मिले नमूनों से मिलान नहीं होने का उल्लेख किया गया है, जिससे जांच कर रही टीम की उम्मीदों पर पानी फिर गया। इसे एक तरह से पुलिस की बड़ी नाकामी माना जा रहा है। प्रारंभिक दौर में संदेहियों को कई-कई दिनों तक हिरासत में रखकर पूछताछ भी की गई थी, परंतु नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा। अब सवाल यह है कि अपनी इस नाकामी को पीछे छोड़कर उचेहरा पुलिस असली कातिल तक कैसे पहुंचेगी। 
क्या है मामला
गौरतलब है कि रिटायर्ड फौजी की 16 वर्षीय बेटी सतना में रहकर 11वीं की पढ़ाई कर रही थी, वह छुट्टियों पर मई 2018 में गांव गई थी। घटना के दिन उसके पिता खेत पर चले गए थे, जबकि मां सतना आ गई थी। शाम करीब 7 बजे जब फौजी घर लौटा तो बेटी कहीं नहीं दिखी, लिहाजा आवाज लगाते हुए पूरे घर में खोजने लगा था। इसी दौरान पहली मंजिल पर बने कमरों के गलियारे में चादर पर लिपटा उसका शव मिला, जिससे पिता सकते में आ गया तभी पत्नी भी लौट आई। दोनों ने शोर मचाकर मोहल्ले-पड़ोस के लोगों को एकत्र कर लिया और बेटी की लाश को कमरे से निकालकर आंगन में ले आए थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई। फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर भेजा गया, पर हत्यारे तक पहुंचने के लिए ठोस साक्ष्य नहीं मिल पाए थे। 
पिता ने लगाया था 2 लड़कों पर आरोप
मृतका के पिता ने 2 लड़कों पर बेटी को परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि सतना में स्कूल आते-जाते समय दोनों उसके साथ छेडख़ानी करते थे तो फोन लगाकर अश्लील बात करते थे। इसकी शिकायत थाने में की गई थी, लेकिन तब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इतना ही नहीं रेप और हत्या में करीबियों की तरफ भी ऊंगली उठाई गई थी। 
करीबियों पर था संदेह
इस अंधी हत्या में परिजनों के साथ-साथ पुलिस को भी करीबियों पर संदेह था, क्योंकि हत्यारे या हत्यारों को मालूम था कि घर पर किशोरी अकेली है, उसकी मां और पिता बाहर गए हुए हैं। ऐसे में कोई भी रास्ते पर नहीं आने वाला है। मृतका का घर भी बस्ती से कुछ हटकर बना है, इसका भी फायदा  आरोपियों ने उठाया।
 

Created On :   14 Feb 2020 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story