- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों को...
अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों को सुविधाएँ देने में न बरतें ढिलाई
राष्ट्रीय कामगार आयोग के उपाध्यक्ष ने नगर निगम और नगर पालिकाओं के अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सफाई कर्मचारी समाज के अंतिम पंक्ति के लोग होते हैं, अत: इन्हें प्राथमिकता से सुविधाएँ उपलब्ध कराना शासन की जिम्मेदारी है। अधिकारी भी इस तरह के किसी काम में ढिलाई न बरतें। जबलपुर प्रवास पर आए राष्ट्रीय सफाई कामगार आयोग के उपाध्यक्ष बब्बन रावत ने नगर निगम और नगर पालिकाओं के अधिकारियों की बैठक में ये निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक के दौरान निगम और ठेके पर कार्यरत सफाई संरक्षकों के हितों पर उन्होंने चर्चा की और शासन द्वारा देय सभी लाभ अविलंब प्रदान किए जाने की बात कही। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लंबित भुगतान की जानकारी लेते हुए, जल्द से जल्द इस तरह के प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त संदीप जीआर, आयोग के पदाधिकारी चंदन बाल्मीकि, उमेश पिंपरे, शशिकांत राणा, ननि के अपर आयुक्त टीएस कुमरे, परमेश जलोटे, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
3 माह में हो जाए भुगतान
बैठक में श्री रावत ने कहा कि सेवानिवृत्त सफाई कर्मचारियों का 3 माह की अवधि के अंदर समस्त देयों का भुगतान हो जाए। समाज हित में दो स्थानीय प्रतिनिधियों को नियुक्त कर उन्हें जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि सफाई संरक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण समय-समय पर होता रहे, इस बात की चिंता स्थानीय निकायों को करनी चाहिए। उन्होंने नियमित एवं ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की एवं विभिन्न विभागों के द्वारा उनके हितों के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए, सफाई संरक्षकों एवं उनके परिवारों को अविलंब शासन के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिए जाने के भी निर्देश दिए।
Created On :   1 March 2021 3:18 PM IST