ये लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए - धुआँधार में पानी रेलिंग के लेवल तक पहुँचा, पर्यटक बेरोकटोक पहुँच रहे किनारे तक

Do not let this carelessness become heavy - the water reached the level of the railing in the smog
ये लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए - धुआँधार में पानी रेलिंग के लेवल तक पहुँचा, पर्यटक बेरोकटोक पहुँच रहे किनारे तक
ये लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए - धुआँधार में पानी रेलिंग के लेवल तक पहुँचा, पर्यटक बेरोकटोक पहुँच रहे किनारे तक

 नगर परिषद और पुलिस सुरक्षा के दावे जरूर कर रही लेकिन मौके पर नहीं हैं कोई भी इंतजाम 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
 बारिश के कारण नर्मदा समेत आसपास की सभी नदियों में पानी खतरे के निशान के करीब पहुँच चुका है। भेड़ाघाट के धुआँधार जलप्रताप का झरना लगभग खत्म हो चुका है और पानी का लेवल रेलिंग से महज सात-आठ फीट नीचे ही है। मानसून के दौरान 15 जून से 15 अक्टूबर तक धुआँधार में पर्यटन की गतिविधियाँ प्रतिबंधित रहती हैं लेकिन सावन के सुहावने मौसम का लुत्फ उठाने के लिए प्रतिबंध के बावजूद पर्यटकों की भीड़ रोज धुआँधार पहुँच रही है। भेड़ाघाट नगर परिषद और पुलिस दोनों ही सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम होने का दावा जरूर कर रहे हैं लेकिन हकीकत यह है कि खतरे के बावजूद पर्यटक बेरोकटोक धुआँधार के किनारे पहुँच रहे हैं। खासकर युवा पानी के तेज बहाव के साथ सेल्फी लेने के लिए सारी हदें पार कर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन की नजरअंदाजी और पर्यटकों की लापरवाही से हादसे की संभावना लगातार बनी हुई है। भेड़ाघाट नगर परिषद के सीएमओ अनुजसिंह के अनुसार धुआँधार के पास जाने पर पूर्णत प्रतिबंध लगा दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से रेलिंग हटा ली है और  फेंसिंग भी कर दी गई है। कर्मचारी लगातार अनाउंसमेंट करके लोगों को चेतावनी दे रहे हैं, पुलिस बल भी तैनात है। लोगों से अपील है कि सावधानी बरतें और धुआँधार के साथ नदी से लगे स्पॉटों में न जाएँ। अगर कहीं कोई गड़बड़ी हो रही है तो उसमें तत्काल सुधार किया जाएगा। 
 

Created On :   5 Aug 2021 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story