- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नरवाई में आग मत लगाओ, खेत में रखी...
नरवाई में आग मत लगाओ, खेत में रखी है फसल - पड़ोसी के रोकने के बाद भी लगाई गई आग से खेत में रखी फसल खाक

डिजिटलय डेस्क जबलपुर । सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम हरदुआ कला में मंगलवार की रात नरवाई की आग भड़कने से पड़ोसी के खेत में रखी फसल जलकर खाक हो गई। इस घटना की रिपोर्ट खेत मालिक द्वारा थाने में दर्ज कराई गई है। खेत मालिक का कहना था कि उसके मना करने के बाद भी नरवाई में आग लगाए जाने से उसकी फसल जली है। मामला दर्ज कर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है। पुलिस के अनुसार ग्राम हरदुआ कला निवासी मथुरा प्रसाद उपाध्याय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके सिकमी वाले खेत में वह गेहूँ की बाली बीन रहा था। उनके खेत से लगा हुआ संजय उपाध्याय का खेत है। बीती शाम संजय उपाध्याय के खेत में काम करने वाला दिनेश यादव खेत की नरवाई में आग लगा रहा था, जिसे उन्होंने मना किया और कहा कि आग मत लगाओ, उसके खेत में कटी हुई गेहूँ की फसल रखी है अगर आग फैल गई, तो फसल नष्ट हो जाएगी, लेकिन दिनेश नहीं माना और अपने खेत की नरवाई में उसने आग लगा दी, जो कि भड़ककर उसके खेत तक पहुँच गई और खेत में आधे एकड़ में रखी कटी फसल, खेत में बनी टपरिया, कपड़े, बिजली के 5 बंडल तार जल गए।
Created On :   15 April 2021 3:41 PM IST