- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- छात्रवृत्ति वितरण की करो जाँच...
छात्रवृत्ति वितरण की करो जाँच दोषियों पर करो कड़ी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर । आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक में छात्रवृत्ति वितरण में आने वाली अनियमितताओं की प्रत्येक शिकायत की जाँच कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बुधवार को कहा। आदिम जाति विभाग की इस बैठक में उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के बच्चों को दी जा रही छात्रवृत्ति की जाँच के लिये प्रत्येक शैक्षणिक संस्था पर एक अधिकारी को नियुक्त किया जाये। उक्त अधिकारी को यह देखना होगा कि संस्था के जिस छात्र को छात्रवृत्ति के लिये राशि आवंटित की गई है वह उसी छात्र के खाते में जमा हुई या नहीं।
जल्द खुल सकते हैं छात्रावास
कलेक्टर ने सभी छात्रावास अधीक्षक एवं वार्डन को व्यवस्थित व साफ-सुथरा रखने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जल्दी ही छात्रावासों को खोलने के आदेश जारी किये जा सकते हैं। इसके मद्देनजर अधीक्षक और वार्डन की यह जिम्मेदारी होगी कि समय रहते छात्रावासों को व्यवस्थित कर लें। श्री शर्मा ने छात्रावासों के पेयजल स्त्रोतों, रसोई और शौचालयों की सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत भी दी।
Created On :   18 Feb 2021 4:16 PM IST