- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रविवार छुट्टी का हवाला देकर मासूम...
रविवार छुट्टी का हवाला देकर मासूम का इलाज करने से डॉक्टर का इन्कार
डिजिटल डेस्क सतना। रविवार को अवकाश का हवाला देकर शिशुरोग विशेषज्ञ ने बुखार से तप रही 2 वर्ष की मासूम को देखने से इन्कार कर दिया। तमाम मिन्नतों के बाद भी जब डॉक्टर ने इलाज नहीं किया तो लाचार मां बच्ची को लेकर नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई पहुंची, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने इलाज किया। यह पूरा वाकया रविवार को जिला अस्पताल में घटित हुआ। धवारी पूनम भवन निवासी आकृति द्विवेती पत्नी अश्वनी द्विवेदी ने बताया कि 2 वर्ष की बेटी अवनी को दो-तीन दिन से बुखार आ रहा था, रविवार को सुबह तेज बुखार आया।
तब लेकर भगे अस्पताल...
आकृति ने बताया कि दवाई देने के बाद भी बुखार कम नहीं हुआ तो बेटी को लेकर सुबह 9 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। बच्चा वार्ड में डॉ. संजीव प्रजापति राउंड में थे, लेकिन रविवार को अवकाश का हवाला देकर उन्होंने अवनी का इलाज करने से इन्कार कर दिया। कई बार बोलने के बाद भी उन्होंने बेटी को हाथ नहीं लगाया। इस संबंध में ड्यूटी डॉक्टर शैलेन्द्र स्वर्णकार ने बताया कि महिला हमारे पास आई ही नहीं, अगर आती तो इलाज होता। संभवत: वह डायरेक्ट बच्चा वार्ड गई थी।
इनका कहना है।
रविवार को अवकाश का हवाला देकर अगर डॉक्टर ने इलाज करने से इन्कार किया है तो यह गंभीर मामला है, सोमवार को इस पूरे मामले की जानकारी ली जाएगी।
डॉ. रेखा त्रिपाठी, सिविल सर्जन
Created On :   26 July 2021 2:03 PM IST