- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कट्टा लेकर राहगीरों को धमका रहा था...
कट्टा लेकर राहगीरों को धमका रहा था डॉक्टर -दूसरा कट्टा बेचने की फिराक में धराया

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अवैध गतिविधियों पर हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान हनुमानताल पुलिस ने बाबा टोला के पास कट्टा लेकर राहगीरों को धमकाते हुए एक बदमाश वसीम अंसारी उर्फ डॉक्टर को पकड़कर कट्टा जब्त किया, वहीं दूसरा बदमाश मक्का नगर क्षेत्र में कट्टा बेचने की फिराक में घूमता हुआ पकड़ाया। पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
सूत्रों के अनुसार मुखबिर से सूचना मिलने पर हनुमानताल पुलिस की टीम ने टेड़ीनीम बाबा टोला क्षेत्र में घेराबंदी की और वहाँ पर कट्टा लेकर आतंक मचाते हुए धूम रहे वसीम अंसारी उर्फ डॉक्टर निवासी बेनी सिंह की तलैया को पकड़कर कट्टा बरामद किया। वहीं मक्का नगर पहाड़ी पर बदमाश नद्दू उर्फ नदीम खान कट्टा लेकर उसे बेचने की फिराक में होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने पहाड़ी की घेराबंदी की और उसके पास से कट्टा व कारतूस बरामद किया है। पकड़े गये दोनों आरोपियों से कट्टा कहाँ किससे लिया इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
Created On :   19 July 2020 6:12 PM IST