रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले डॉक्टर और पैथोलॉजिस्ट भेजे गए जेल

Doctors and pathologists who blacklisted Remedesivir injection were sent to jail
 रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले डॉक्टर और पैथोलॉजिस्ट भेजे गए जेल
 रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले डॉक्टर और पैथोलॉजिस्ट भेजे गए जेल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के गोरखधंधे में हिरासत में लिए गए दीक्षितपुरा निवासी आशीष हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. नीरज साहू, विजय नगर निवासी लाइफ मेडिसिटी अस्पताल में कार्यरत डॉ. जितेन्द्र ठाकुर एवं संस्कारधानी हॉस्पिटल के पैथोलॉजिस्ट राकेश मालवीय को भोपाल स्थित एसटीएफ के विशेष न्यायालय में पेश किया गया। जहाँ से मामले की सुनवाई के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है, जबकि इसके पूर्व 2 दलालों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।  इसी मामले को लेकर एसटीएफ एसपी नीरज सोनी ने बताया कि डॉक्टर्स एवं पैथोलॉजिस्ट को जेल भेजने के अलावा लाइफ मेडिसिटी हॉस्पिटल एवं आशीष अस्पताल प्रबंधन को नोटिस भी जारी किया रहा है। इसके अलावा दोनों डॉक्टर्स की ड्यूटी के संबंध में और उन्होंने किस-किस मरीज को इंजेक्शन लगाया है इसकी भी जानकारी तलब की जा रही है।
 

Created On :   24 April 2021 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story