डॉक्टर्स एसपी से मिले, सौंपा ज्ञापन - एनएसयूआई कार्यकर्ता पर लगाया परेशान करने का आरोप

Doctors meet SP, submitted memorandum - accusing NSUI worker of harassing
डॉक्टर्स एसपी से मिले, सौंपा ज्ञापन - एनएसयूआई कार्यकर्ता पर लगाया परेशान करने का आरोप
डॉक्टर्स एसपी से मिले, सौंपा ज्ञापन - एनएसयूआई कार्यकर्ता पर लगाया परेशान करने का आरोप

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं नर्सिंग होम एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौंपा। आईएमए के डॉ. पुष्पराज भटेले और डॉ. पवन स्थापक के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में कहा गया है कि एनएसयूआई से जुड़े एक पदाधिकारी विजय रजक कोरोना कफ्र्यू काल में भी अस्पतालों के सामने भीड़ एकत्र करके डॉक्टर्स को परेशान कर रहे हैं। धारा 144 के इस दौर में वह आयुष्मान योजना संबंधित फर्जी वीडियो बनाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। डॉक्टर मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए । इस मौके पर डॉ. मुकेश श्रीवास्तव, डॉ. राजेश धीरावाणी, डॉ. एके आहूवालिया मौजूद थे। 
एनएसयूआई कार्यकर्ता भी पहुँचे थाने 
इसी बीच एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी विजय रजक के नेतृत्व में शाम 6 बजे लार्डगंज थाने पहुंचे। थाना प्रभारी को एक शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि 17 मई को जामदार अस्पताल पहुँचे आयुष्मान कार्डधारी मरीज से 40 हजार रुपए की माँग की जा रही थी। इसका कार्यकर्ताओं ने वीडियो भी बनाया है। इसके आधार पर जामदार हॉस्पिटल के संचालक डॉ. जितेन्द्र जामदार व डॉ. संजय जंघारे पर एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। 
 

Created On :   27 May 2021 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story