खंगाले जा रहे बिशप की संस्थाओं को लीज पर दी गई जमीनों के दस्तावेज

ईओडब्ल्यू छापा: ननि, जिला प्रशासन और जेडीए को लिखा गया पत्र, खुलेंगे बड़े राज खंगाले जा रहे बिशप की संस्थाओं को लीज पर दी गई जमीनों के दस्तावेज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया डायोसिस के बिशप पीसी सिंह के निवास और कार्यालय में ईओडब्ल्यू की कार्रवाई के बाद जाँच का दायरा बढ़ा दिया गया है। जाँच में जुटी टीम द्वारा नगर निगम, जिला प्रशासन के राजस्व विभाग और जेडीए को पत्र प्रेषित कर बिशप के अधिकार क्षेत्र वाली जिन संस्थाओ को लीज पर जमीने दी गईं उनका ब्यौरा माँगा है।
सूत्रों के अनुसार बिशप के घर हुई रेड के दौरान ईओडब्ल्यू ने कई संस्थाओं के दस्तावेज जब्त किए थे। इन दस्तावेजों की जाँच की जा रही है, वहीं जाँच टीम द्वारा सरकारी विभागों को पत्र लिखकर जानकारी माँगी गई है कि बिशप से जुड़ी संस्था या उनसे जुड़े लोगों को कहाँ-कहाँ लीज पर जमीनों का आवंटन किया गया है। आवंटित की गई जमीनों की वर्तमान स्थिति क्या है, उनकी लीज जमा कराई गई है कि नहीं और आवंटित जमीनों का जिस मद के लिए आवंटन किया गया था उसका उपयोग उसी मद में हो रहा है कि नहीं। इसके अलावा गौर में स्कूल के लिए आवंटित की गई जमीन जिस पर पीसी सिंह ने स्वयं के नाम पर स्कूल खोला है की भी जाँच की जा रही है।

खातों से जुड़ी जानकारी का इंतजार
जाँच टीम द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान पीसी सिंह व उनकी संस्थाओं से जुड़े 48 बैंक खातों के दस्तावेज बरामद किए गये थे। इन खातों से हुए लेन-देन संबंधी जानकारी बैंकों से माँगी गई थी। संभवत: आज बैंकों से जानकारी मिल सकती है जिससे इस बात का खुलासा हो सकेगा कि शैक्षणिक संस्थाओं से मिलने वाली राशि का कहाँ-कहाँ उपयोग किया गया और किस धार्मिक संस्था को कितनी राशि दी गई है।
शैक्षणिक संस्थाओं के रिकॉर्ड की पड़ताल
जानकारी के अनुसार छापे के दौरान बिशप के पास 1 करोड़ 65 लाख रुपये नकदी, विदेशी मुद्रा व करीब 80 लाख कीमत के सोने के जेवर बरामद किए गये थे। बरामद नकदी कहाँ से आई इसकी जानकारी के लिए ईओडब्ल्यू द्वारा डायोसिस द्वारा जिन शैक्षणिक संस्थाओं का संचालन किया जा रहा है उन सभी की आय-व्यय का ब्यौरा की भी जाँच की जा रही है। जानकारी के अनुसार छापे के दौरान जब्त किए गये दस्तावेजों की जाँच के बाद कुछ अन्य बिंदुओं की जाँच करने के लिए जाँच टीम बिशप से जुड़े लोगों से भी पूछताछ कर सकती है।  

 

Created On :   11 Sept 2022 11:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story