सिटी अस्पताल कर्मचारियों के वेतन संबंधी दस्तावेज जब्त - नकली रेमडेसिविर मामला, मोखा की फर्म में बैंकिंग लेन-देन ठप्प 

Documents related to salary of city hospital employees seized - fake remdesivir case
सिटी अस्पताल कर्मचारियों के वेतन संबंधी दस्तावेज जब्त - नकली रेमडेसिविर मामला, मोखा की फर्म में बैंकिंग लेन-देन ठप्प 
सिटी अस्पताल कर्मचारियों के वेतन संबंधी दस्तावेज जब्त - नकली रेमडेसिविर मामला, मोखा की फर्म में बैंकिंग लेन-देन ठप्प 

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। नकली रेमडेसिविर मामले में आरोपी बनाए गये सिटी अस्पताल संचालक सरबजीत मोखा व उसके परिवार से जुड़े बैंकिंग खातों को सील कर दिया गया था। वहीं जाँच टीम द्वारा अस्पताल की एकाउंट शाखा व कर्मचारियों के वेतन संबंधी दस्तावेज भी जब्त किए हैं। जानकारों के अनुसार मोखा के बैंक खाते सील होने के कारण सिटी अस्पताल व उसके पेट्रोल पंप पर बैंकिंग लेन-देन बंद होने के कारण नकद में कारोबार हो रहा है।  सूत्रों के अनुसार नकली रेमडेसिविर मामले में अस्पताल के कुछ कर्मचारियों के बयान धारा 164 के तहत दर्ज कराए गये थे। ऐसी स्थिति में जाँच के दौरान मोखा इस से इनकार कर सकता था कि जिन कर्मचारियों के बयान दर्ज कराए गये हैं वे सिटी अस्पताल व उसके कर्मचारी नहीं हैं। इस आशंका के चलते जाँच टीम द्वारा अस्पताल के एकाउंट व कर्मचारियों के वेतन संबंधी दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। इसके अलावा अस्पताल का हाजिरी रजिस्टर भी जब्त किया गया है जिसमें अस्पताल के सभी कर्मचारियों के आने-जाने का समय व किस समय कौन ड्यूटी पर था इसका उल्लेख है सहित अन्य अहम दस्तावेजों को भी जब्त किया गया है।  इन दस्तावेजों को केस डायरी में संलग्न किया जाएगा। जानकारों के अनुसार अस्पताल के सभी कर्मचारियों का वेतन मोखा और उसकी पत्नी के हस्ताक्षर से निकलता था लेकिन दोनों के जेल में होने के कारण कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते कई कर्मचारियों ने अस्पताल से नौकरी छोड़ दी है। 

Created On :   3 Jun 2021 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story