नशे का शौक पूरा करने कार से ला रहे थे डोडा चूरा की खेप - कार से बरामद हुआ मादक पदार्थ, दो आरोपी हिरासत में 

Doda sawdust was recovered from the car to fulfill the passion of intoxication - drugs recovered from the car
नशे का शौक पूरा करने कार से ला रहे थे डोडा चूरा की खेप - कार से बरामद हुआ मादक पदार्थ, दो आरोपी हिरासत में 
नशे का शौक पूरा करने कार से ला रहे थे डोडा चूरा की खेप - कार से बरामद हुआ मादक पदार्थ, दो आरोपी हिरासत में 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पाटन थाना क्षेत्र में पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने एक आई 20 कार को गाड़ाघाट के पास पकड़कर उसमें रखकर लाया जा रहा करीब 2 किलो 8 सौ ग्राम डोडा चूरा बरामद किया है। पकड़े गये कार सवार आरोपियों ने बताया कि वे अपने नशे के लिए दमोह से डोडा चूरा खरीदकर ला रहे थे। पुलिस ने कार व मादक पदार्थ जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि तेंदूखेड़ा से कार में बड़ी मात्रा में डोडा चूरा छिपाकर जबलपुर की ओर लाया जा रहा है। सूचना पर गाड़ाघाट के पास घेराबंदी कर कार क्रमांक सीजी 04 एचडी 1080 को रोका गया। उसमें सवार गोरखपुर निवासी हरमिंदर सिंह उम्र 51 वर्ष व पंचशील नगर निवासी तिरलोचन सिंह उम्र 54 वर्ष से पूछताछ के बाद कार की तलाशी ली जाने पर पिछली सीट के नीचे नीले रंग के बैग में भरकर रखा गया  अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा बरामद किया गया। जानकारों के अनुसार डोडा चूरा मंदसौर से आता है और इसकी कीमत प्रति किलो 12 हजार रुपये के करीब बताई जा रही है। पुलिस ने कार व माल जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 
 

Created On :   7 Dec 2020 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story