- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जंगल से भटके चीतल को श्वानों ने...
जंगल से भटके चीतल को श्वानों ने मारा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पनागर वन परिक्षेत्र में आने वाले ग्राम जैतपुरी में सुबह खेत के पास चीतल मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे और मामला दर्ज कर चीतल की मौत के कारणों की जाँच शुरू की। प्रारंभिक जाँच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फसल की सुरक्षा के लिए खेत में करंट दौड़ते तार लगाए गए थे जिसमें उलझकर चीतल की मौत हुई है।
घटना के संबंध में पनागर रेंजर अवनीश जैन ने बताया कि सुबह गश्त पर निकले बीट गार्ड को ग्रामीणों ने चीतल की मौत की सूचना दी थी। सूचना पाकर वन अमला मौके पर पहुँचा और मृत चीतल को बरामद किया गया। प्रारंभिक जाँच में चीतल की मौत करंट लगने से होना पाया गया। वन विभाग इस बात की जाँच कर रहा है कि करंट फसल की सुरक्षा के लिए लगाया गया था या फिर वन्य प्राणियों के शिकार के लिए जाल बिछाया गया था। पीएम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
जंगल से भटके चीतल को श्वानों ने मारा
उधर बरेला क्षेत्र में जंगल से भटककर बस्ती की ओर आए चीतल को श्वानों ने खदेड़कर घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े 7 बजे के करीब वन विभाग को सूचना मिली कि बिलहरी कब्रिस्तान के पास एक चीतल मृत पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुँचे वन अमले ने चीतल का शव बरामद किया। जाँच में पता चला कि चीतल जंगल से भटककर बस्ती की ओर आ गया था, जिसे आवारा श्वानों ने खदेड़ा और हमला कर घायल कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
Created On :   3 Feb 2022 10:49 PM IST