- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दो हजार करोड़ का घाटा पूरा करने...
दो हजार करोड़ का घाटा पूरा करने घरेलू बिजली दर में होगी 5.28त्न की वृद्धि

वर्ष 2020-21 का टैरिफ प्रस्ताव 8 एग्रीकल्चर और पब्लिक लाइट की दर भी बढ़ेगी, नियामक आयोग के समक्ष पेश हुई याचिका
डिजिटल डेस्क जबलपुर । एक बार फिर उपभोक्ताओं की कमर तोडऩे के लिए बिजली के दामों में वृद्धि करने का प्रस्ताव लाया गया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 का जो टैरिफ तैयार किया गया है उसमें 2000 करोड़ का घाटा पूरा करने के लिए घरेलू उपभोक्ताओं की वर्तमान बिजली दर में 5.28 प्रतिशत वृद्धि किया जाना है। इतना ही नहीं कृषि उपभोक्ताओं पर जहाँ 6.62 प्रतिशत का भार लादा जाएगा, वहीं पब्लिक लाइन यानी वाटर वॉक्स व स्ट्रीट लाइन की दर भी 6.61 प्रतिशत तक बढ़ाई जाएगी। हालाँकि अभी विद्युत नियामक आयोग ने इस याचिका पर 7 मार्च तक आपत्ति माँगी है इसके बाद सुनवाई की जाएगी।
आकलन पर भारी खर्च
जानकारों का कहना है कि बिजली कंपनी द्वारा 2020-21 का जो आकलन माना गया है वह 39332 करोड़ है, मगर खर्च का आँकड़ा 41332 करोड़ तक पहुँच रहा है जिससे घाटे का अंतर 2 हजार करोड़ रुपए तक पहुँच जाएगा। इस घाटे को पूरा करने की मंशा से ही बिजली दर में वृद्धि करने का प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें 50 से 100 यूनिट की खपत वाले उपभोक्ताओं पर ज्यादा भार पडऩे की संभावना व्यक्त की जा रही है।
याचिका में सुनवाई का अवसर
बिजली कंपनियों की ओर से पॉवर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा मप्र विद्युत नियामक आयोग के समक्ष याचिका दाखिल की गई है। जिस पर दावा-आपत्ति बुलाने के बाद सुनवाई का अवसर भी प्रदान किया जाएगा। इसके बाद अंतिम रूप से दर तय की जाएगी जो अप्रैल माह से लागू हो सकती है।पी-4
फिक्स चार्ज
भी पड़ेगा भारी
बताया जाता है कि केवल बिजली दर में ही नहीं, बल्कि फिक्स चार्ज में भी बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जो घरेलू उपभोक्ताओं के साथ ही कृषि कनेक्शन में भी लागू होगा। प्रस्ताव में तय किए गए दर के अनुसार इसमें 10 रुपए तक की बढ़ोत्तरी की जा रही है।
इस तरह होगी प्रति यूनिट दर
यूनिट वर्तमान दर प्रस्तावित
0 से 50 तक 4.05 4.35
51-100 4.95 5.25
101- 300 6.30 6.60
300 से अधिक 6.50 6.80
किस क्षेत्र में कितनी होगी वृद्धि
घरेलू 5.28 प्रश.
गैर घरेलू 1.23 प्रश.
एग्रीकल्चर 6.61प्रश.
पब्लिक लाइट 6.62 प्रश.
Created On :   14 Feb 2020 3:14 PM IST