- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रिफिलिंग कर ऑटो में भरी जा रही थी...
रिफिलिंग कर ऑटो में भरी जा रही थी घरेलू गैस - की गई छापामारी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र में उखरी रोड पर व यादव कॉलोनी क्षेत्र में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर से गैस रिफिलिंग कर ऑटो में भरने वाली दो दुकानों पर छापामारी कर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने रिफिलिंग का सामान, सिलेंडर आदि जब्त कर प्रकरण दर्ज किया है।
सूत्रों के अनुसार उखरी रोड पर घरेलू गैस सिलेंडर से ऑटो में गैस भरी जाने की मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा तो वहाँ पर भगदड़ मच गयी और एक ऑटो चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने दुकान में मौजूद मोह. शाहिद उम्र 27 वर्ष निवासी चाँदनी चौक हनुमानताल को पकड़ा जो सिलेंडर में पाइप जोड़कर गैस पंप के भरने का रेगुलेटर लगाकर मौके पर काँटा, अवैध रूप से गैस भरने हेतु रखे मिला जिसके कब्जे से 3 घरेलू गैस सिलेंडर, एक तौल काँटा इलेक्ट्रिक, एक मोटर पंप, पाइप, रेगुलेटर व बिक्री के 900 रुपये जब्त किये गये। इसी तरह यादव कॉलोनी पांडे चौक के पास संदीप पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम मजीठा भेड़ाघाट को पकड़ा गया जो कि सिलेंडर में पाइप जोड़कर गैस पंप के भरने का रेगुलेटर लगाकर मौके पर काँटा अवैध रूप से गैस भरने हेतु रखे मिला जिसके कब्जे से 2 घरेलू गैस सिलेंडर, एक तौल काँटा इलेक्ट्रिक, एक मोटर पंप, पाइप रेगुलेटर लगा हुआ एवं गैस बिक्री के 700 रुपये जब्त किये गये।
ट्रांसपोर्ट के सामने जमा था फड़
लार्डगंज थाना क्षेत्र में बल्देवबाग के पास एक ट्रांसपोर्ट के सामने रात में जुआ खेल रहे 6 जुआडिय़ों को पकड़कर उनके कब्जे से करीब 4 हजार रुपये की जब्ती बनाई गयी है। सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर
बल्देवबाग भाग्य श्री ट्रांसपोर्ट के सामने जुआ खेलते हुए विनय दुबे उम्र 20 वर्ष निवासी निवाडग़ंज, अनिल पटैल उम्र 41 वर्ष निवासी सिंघई कॉलोनी दीक्षितपुरा, संतोष उम्र 38 वर्ष निवासी उजार पुरवा, दीपक अग्रवाल उम्र 40 वर्ष निवासी
दीक्षितपुरा, अभिषेक थापक उम्र 35 वर्ष निवासी पूर्वी निवाडग़ंज, आकाश सेन उर्फ पिन्टू सेन उम्र 35 वर्ष निवासी सूजी मोहल्ला थाना गोहलपुर को पकड़कर 4 हजार 370 रुपये की जब्ती बनाई है।
Created On :   6 Jan 2020 2:11 PM IST