- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- दो करोड़ की जमीन की दान, माता पिता...
दो करोड़ की जमीन की दान, माता पिता के नाम पर स्कूल
डिजिटल डेस्क सिवनी । ग्रामीण बच्चों की शिक्षा को ंबढ़ावा देने के लिए एक शख्स ने अपने नाम की दो एकड़ जमीन और उस पर बना स्कूल भवन शिक्षा विभाग को दान में दे दी। करीब दो करोड़ की कीमत की इस संपति को शिक्षा विभाग के नाम किया गया। बरघाट ब्लॉक के जेवनारा निवासी एडवोकेट महानंद राहंगडाले ने यह अनूठी काम किया है। इस पर उन्हें कलेक्टर गोपालचंद डाड ने सम्मानित भी किया। माना जा रहा है कि यह काम दूसरों के लिए प्रेरणादाई होगा।
माता पिता के नाम पर स्कूल
जानकारी के अनुसार जेवनारा में राहंगडाले ने अपनी जमीन पर एक स्कूल के लिए भवन निर्माण किया था। हालांकि यहां पर पहले किराए से एक निजी कॉलेज का संचालन होता था लेकिन बाद में राहंगडाले ने शिक्षा के प्रति बड़ा कदम उठाते हुए स्कूल और भवन को हाईस्कूल के लिए दे दी। अब स्कूल का नामकरण उनके स्व.माता पिता के नाम कर श्रीराम सिंह सीतादेवी शासकीय हाईस्कूल जेवनारा किया गया है। वर्तमान में यह स्कूल सिवनी बालाघाट राज्यमार्ग क्रमांक 26 पर संचािलत है।
बड़ा कदम
सिवनी जिले में इससे पहले भी कई लोगों ने स्कूल के नाम से जमीन दी है लेकिन इतने बड़े क्षेत्रफल में भवन समेत जमीन दान करना बड़ा काम हुआ है। फिलहाल विभाग ने सभी सरकारी प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए जमीन और भवन विभाग के नाम पर रजिस्ट्री करा ली है।
सभी क्षेत्रों में भागीदारी
महानंद के पिता स्व श्रीराम सिंह एक उन्नत कृषक, प्रतिष्ठित सामाजिक, धार्मिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ता भी रहे हैं। स्व. सिंह 1952 से 1965 तक जनपद पंचायत सिवनी के धारना क्षेत्र से सदस्य रहे हैं एवं 1952 से 1962 तक ग्राम पंचायत जेवनारा के सरपंच भी रहे हैं। वे मार्केटिंग सोसायटी बरघाट के भी 10 वर्ष तक अध्यक्ष के पद पर रहे हैं। माना जा रहा है कि यह काम दूसरों के लिए प्रेरणादाई होगा।
Created On :   1 Feb 2018 5:28 PM IST