- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आपदा में दानदाता भी आए आगे रेडक्रॉस...
आपदा में दानदाता भी आए आगे रेडक्रॉस सोसायटी को जरूरी उपकरण और दवाइयों की मदद
डिजिटल डेस्क जबलपुर । आपदा के इस मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी को अतिआवश्यक उपकरण, दवाई आदि के लिए लोग मदद करने आगे आ रहे हैं और सहायता कर रहे हैं। इस दौरान सिटी हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर द्वारा 11 लाख, जबलपुर हॉस्पिटल 5 लाख रुपये, नर्मदा जिलेटिन 1 लाख, यूरो प्रतीक इस्पात 1 लाख एवं गैलेक्सी अस्पताल द्वारा 25 लाख रुपये का चैक प्रदान किया गया। इसी तरह दीपक पोपट, उमेश जैन लायंस क्लब जबलपुर ने 2500 थ्री प्लाई मास्क एवं 40 लीटर सेनिटाइजर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को सौंपे।
पाटन में भी व्यापारियों ने किया सहयोग-कोरोना संक्रमण से बचाव एवं कोरोना पीडि़तों की सहायता के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन की रोगी कल्याण समिति को सहयोग राशि व्यापारियों द्वारा प्रदान की गई। तहसीलदार पाटन प्रमोद चतुर्वेदी के अनुसार ग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन पाटन के व्यापारी प्रतिनिधि जय माता दी ट्रेडिंग कंपनी, संदीप ट्रेडर्स, गुरूकृपा ट्रेडर्स, विनय ट्रेडर्स, बजाज ट्रेडिंग कंपनी एवं शिवशक्ति कंपनी द्वारा 11-11 हजार रुपये, नागेश्वर ट्रेडर्स द्वारा 6511 रुपए, जेके ट्रेडर्स, राजेश कुमार, संतोष कुमार, सिंघई ट्रेडर्स, अग्रवाल फूड्स एवं अदिति ट्रेडर्स द्वारा 51-51 सौ रुपए तथा अभिनव ट्रेडर्स द्वारा 2100 रुपए की सहयोग राशि प्रदान की गई।
Created On :   7 May 2021 4:47 PM IST