- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- श्रीकांत शिंदे की चेतावनी - हमें...
श्रीकांत शिंदे की चेतावनी - हमें धमकी न दें संजय राऊत, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से समर्थकों में उत्साह
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के बागियों की अगुआई करने वाले एकनाथ शिंदे के बेटे और कल्याण इलाके से सांसद श्रीकांत शिंदे ने संजय राऊत पर पलटवार करते हुए कहा है कि वे हमें धमकाने की कोशिश न करें। श्रीकांत ने कहा कि जो हो रहा है वह विद्रोह नहीं महाराष्ट्र के लोगों की इच्छा है। गुवाहाटी से लोगों के शव वापस लाने की बात करने के पीछे राऊत का क्या मतलब है। यह महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं है। उन्हें दूसरे लोगों को धमकी देनी चाहिए हमें नहीं। साथ ही राऊत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नोटिस मिलने पर भी श्रीकांत ने तंज कसा है। इस बीच सांसद शिंदे ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।
सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि ईडी के समन को लेकर संजय राऊत को शुभकामनाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि राऊत ऐसी कहानियां बनाते हैं जो फिल्मों के लिए काफी अच्छी हो सकतीं हैं। सोमवार को शिंदे समर्थकों ने ठाणे के पांचपाखडी इलाके में राऊत का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। शिंदे ने अपनी ताकत दिखाने के लिए ठाणे के आनंदमठ में समर्थकों को बुलाया था। किसी भिड़ंत को रोकने के लिए यहां बड़ी संख्या में पुलिसवालों को तैनात किया गया था और इलाका छावनी में तब्दील हो गया था। हालांकि यहां ज्यादा लोग नहीं पहुंचे और करीब 200 शिंदे समर्थक ही आए।
यहां पहुंचने वालों में श्रीकांत शिंदे के साथ ठाणे के पूर्व महापौर नरेश म्हस्के भी थे। लोगों की कम भीड़ देखने के बाद शिंदे ने कहा कि यहां ताकत दिखाने के लिए नहीं बल्कि स्वर्गीय आनंद दिघे को श्रद्धांजलि देने के लिए लोग पहुंचे थे हमें पूरे ठाणे जिले का समर्थन हासिल है। इससे पहले श्रीकांत के उल्हासनगर इलाके में स्थित ऑफिस में शिवसैनिकों ने तोड़फोड़ की थी। बाद में उनके लुइसवाडी स्थित घर पर बड़ी संख्या में समर्थक इकठ्ठा हुए थे।
Created On :   27 Jun 2022 8:56 PM IST