- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लुटेरे की तर्ज पर खुलवाया दरवाजा,...
लुटेरे की तर्ज पर खुलवाया दरवाजा, लोगों ने धुना, पुलिस को सौंपा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । विद्यानगर नगर क्षेत्र में फैक्ट्री कर्मी के घर का दरवाजा खटखटाकर उनकी पत्नी के गले से मंगलसूत्र लूटे जाने जैसी वारदात आज फिर हो सकती थी। सोमवार को एक अज्ञात युवक विद्यानगर के एक क्वार्टर में पहुँचा और उसने पानी माँगा था, जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि विगत 26 फरवरी को फैक्ट्री कर्मी श्रीराम पावले के घर पर दोपहर सवा 12 बजे के करीब क्वार्टर के पीछे का दरवाजा खटखटाकर खुद को सफाई कर्मी बताकर लुटेरे ने उनकी पत्नी का मंगलसूत्र लूटा था और फिर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। घटना के बाद से क्षेत्रीय लोग सतर्क थे और आज उसी तरह से एक युवक द्वारा पानी माँगे जाने पर उसे पकड़ा गया, जिससे पुलिस पूछताछ रही है और लूट का खुलासा होने की संभावना है। उधर पुलिस का कहना है कि संदेही को पकड़कर पूछताछ की जा रही है और जल्द लूट का खुलासा कर लिया जाएगा।
Created On :   2 March 2021 2:34 PM IST