संकट काल में घर-घर जाकर भोजन सेवा : इस्कॉन संस्था फूड फॉर लाइफ अभियान के तहत कर रही वितरण

Door-to-door food service during crisis: ISKCON Food for Life
संकट काल में घर-घर जाकर भोजन सेवा : इस्कॉन संस्था फूड फॉर लाइफ अभियान के तहत कर रही वितरण
संकट काल में घर-घर जाकर भोजन सेवा : इस्कॉन संस्था फूड फॉर लाइफ अभियान के तहत कर रही वितरण

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोविड-19 की दूसरी लहर में पीडि़त मानवता की सेवा के लिए अब सामाजिक और धार्मिक संस्थाएँ आगे आ रही हैं। इसी के तहत पिछले करीब एक माह से इस्कॉन संस्था के द्वारा अपने सामाजिक सरोकार को पूरा करते हुए कोरोना पीडि़त आइसोलेशन में रह रहे जरूरतमंद मरीजों के लिए सुबह और शाम को भोजन प्रसादी व्यवस्था जारी है। संस्था के द्वारा विजयनगर, आदर्श नगर, यादव कॉलोनी, धनवंतरी नगर, नेपियर टाउन, राइट टाउन और संजीवनी नगर में करीब दो सौ लोगों को भोजन की सेवा घर-घर जाकर की गई। सुबह पूरा भोजन के साथ शाम को रोटी-सब्जी या खिचड़ी दी जा रही है। इस संबंध में इस्कॉन संस्था के आदितिपुत्र दास ने बताया कि जरूरतमंदों को भोजन की यह सेवा विश्वव्यापी फूड फॉर लाइफ अभियान के अंतर्गत की जा रही है। इस कार्य में उद्योगपति कैलाश गुप्ता एवं बसंत घुड़ावत सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों को वाट्स एप  मैसेज से संपर्क कर भोजन पहुँचा रहे हैं। इस्कॉन संस्था ने लोगों से इस सामाजिक सेवा के कार्य में सामूहिक रूप से सहयोग करने की अपील की है। इसके लिए कोई भी इस्कॉन संस्था में संपर्क कर सकता है। अभी तक फूड फॉर लाइफ कार्यक्रम के तहत 100000 से अधिक लोंगों को  प्रसाद का वितरण किया जा चुका है। 
 

Created On :   3 May 2021 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story