डॉयल 100 के चालकों को दो माह से नहीं मिला वेतन

Doyle 100 drivers did not receive salary for two months
डॉयल 100 के चालकों को दो माह से नहीं मिला वेतन
डॉयल 100 के चालकों को दो माह से नहीं मिला वेतन

डिजिटल डेस्क कटनी । कोरोना वायरस संक्रमण रोकने 41 दिन से चल रहे लॉक डाउन में जहां केन्द्र और प्रदेश सरकारों ने जरुरतमंदों को अनाज  से लेकर नगदी तक की मदद के लिए खजाना खोल दिया वहीं संकट के दौर में भी अपराधों की रोकथाम में 24 घंटे ड्यूटी देने वाले डॉयल 100 के चालक दो माह से वेतन को मोहताज हैं। जिले में डॉयल 100 के 20 वाहन हैं और वेतन नहीं मिलने से इनके चालकों को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। सुरसा की तरह बढ़ती महंगाई 8100 रुपये मासिक मानदेय पाने वाले चालकों ने कलेक्टर के माध्यम से शासन को पत्र लिखकर दो माह के मानदेय के भुगतान एवं वेतन में वृद्धि की मांग की है। चालकों ने कोरोना योद्धाओं श्रेणी में रखकर उनका भी 50 लाख रुपये बीमा कराने का अनुरोध किया है।
पांच साल से नहीं बढ़ा मानदेय
चालकों ने पत्र में कहा है कि डायल 100 में 2015 से सेवा दे रहे चालकों का पांच साल से मानदेय नहीं बढ़ाया गया। जबकि इस दौरान महंगाई कई गुना बढ़ चुकी है। इतने कम मानदेय में परिवार को गुजारा मुश्किल हो रहा है, उस पर दो माह से भुगतान नहीं होने से भारी आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। पत्र में चालकों का घर के समीप गृह जिलों में पदस्थ करने की मांग की गई है।
इनका कहना है
डॉयल 100 के वाहन चालकों के वेतन का भुगतान कांट्रेक्ट कंपनी को किया जाता है, चालकों के दो माह से वेतन लंबित होने की जानकारी नहीं है, यदि वेतन का भुगतान नहीं हुआ है तो संबंधित कांट्रेक्ट कंपनी से चर्चा की जाएगी।
-संदीप मिश्रा, एएसपी
 

Created On :   5 May 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story