अभी भी मंत्रालय में नहीं बैठ पा रहे हैं दर्जनभर मंत्री, मरम्मत का काम जारी 

Dozen ministers are still unable to sit in ministry due to repair work
अभी भी मंत्रालय में नहीं बैठ पा रहे हैं दर्जनभर मंत्री, मरम्मत का काम जारी 
अभी भी मंत्रालय में नहीं बैठ पा रहे हैं दर्जनभर मंत्री, मरम्मत का काम जारी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने के 19 दिन बाद भी महाविकास आघाडी सरकार के दर्जन भर मंत्री मंत्रालय में नियमित रूप से नहीं बैठ पा रहे हैं। इन मंत्रियों को सरकार की ओर से मंत्रालय में केबिन आवंटित किया जा चुका है। फिलहाल ये मंत्री अपनी केबिन का मरम्मत काम करवा रहे हैं। इस कारण मंत्रियों को मंत्रालय के बजाय अपने बंगले और विधानभवन के कार्यालय से कामकाज करना पड़ रहा है। इसमें से अधिकांश मंत्री केवल राज्य मंत्रिमंडल के बैठक के लिए मंत्रालय में आते हैं और उसी दिन रात को अपने गृह जिले में लौट जाते हैं। प्रदेश के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे को मंत्रालय की मुख्य इमारत के सातवीं मंजिल पर स्थित 717 नंबर केबिन आवंटित की गई है। लेकिन आदित्य के केबिन में साज सज्जा का काम तेजी से चल रहा है। राज्य के ओबीसी विभाग के मंत्री विजय वडेट्टीवार को मंत्रालय की मुख्य इमारत में 301 की केबिन मिली हुई है।

वडेट्टीवार की केबिन का मरम्मत काम शुरू है। इस कारण वडेट्टीवार को अपने सरकारी बंगले में ही पदभार ग्रहण करना पड़ा। राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत की मंत्रालय की मुख्य इमारत की 501 नंबर की केबिन मिली हुई है। यहां भी मरम्मत कार्य जारी है। उत्पादन शुल्क मंत्री दिलीप वलसे-पाटील की मंत्रालय की विस्तारित इमारत की 507 नंबर की केबिन में मरम्मत काम शुरू है। गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड की मंत्रालय की विस्तारित इमारत में दूसरी मंजिल पर केबिन में भी मरम्मत काम चल रहा है। कृषि मंत्री दादाजी भुसे भी मंत्रालय की विस्तारित इमारत की 407 नंबर की केबिन को नए सिरे से बनवा रहे हैं। वस्त्रोद्योग मंत्री असलम शेख की विस्तारित इमारत की 402 नंबर की केबिन, आदिवासी मंत्री के सी पाडवी की मंत्रालय की विस्तारित इमारत की 502 नंबर के केबिन और वन मंत्री संजय राठोड की विस्तारित इमारत की 601 नंबर की केबिन का मरम्मत काम चल रहा है।

राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड के स्टॉफ कार्यालय की केबिन को नए सिरे से बनाया जा रहा है। हालांकि गायकवाड मंत्रालय में बैठ रही हैं। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को मंत्रालय की नई इमारत 6 छठवीं मंजिल पर केबिन आवंटित की गई है लेकिन वे फिलहाल मंत्रालय की पहली मंजिल पर बैठते हैं। उन्हें आवंटित की गई केबिन में नया कार्यालय बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत राज्य मंत्रिपरिषद के 43 में से 37 मंत्रियों को मंत्रालय में केबिन आवंटित की गई है। जबकि 6 मंत्रियों को विधानभवन में केबिन उपलब्ध कराया गया है। 

 

Created On :   17 Jan 2020 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story