- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ट्रैफिक नियमों के उलंघन की आदी रही...
ट्रैफिक नियमों के उलंघन की आदी रही हैं डॉ अनाहिता पंडोले, 11 बार जारी हो चुका है चालान
डिजिटल डेस्क, मुंबई. सड़क हादसे में टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री की मौत के मामले की जांच कर रही पालघर पुलिस को पता चला है कि मामले में लापरवाही से गाड़ी चलाने की आरोपी डॉ अनाहिता पंडोले के खिलाफ ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की आदी हैं। साल 2020 से अब तक ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले में उनके खिलाफ 19 ई-चालान जारी हो चुके हैं जिनमें से 11 मामले ओवरस्पीडिंग यानी तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के हैं।
अनाहिता के खिलाफ तेज रफ्तार गाड़ी चलाने के मामले में साल 2021 में 9 जबकि साल 2022 में दो ई-चालान जारी हुए हैं। अनाहिता द्वारा ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के ज्यादातर मामले मुंबई में सामने आएं हैं इसलिए पालघर पुलिस इससे जुड़े सबूत इकठ्ठा कर रही है जिससे अनाहिता के खिलाफ जल्द ही दायर किए जाने वाले आरोपपत्र में उसे जोड़ा जा सके। मुंबई के साथ ठाणे, पुणे और वाडा में भी अनाहिता तेज रफ्तार कार चलाते कैमरों में कैद हुईं हैं। पालघर पुलिस की जांच में पता चला है कि जो कार अनाहिता चलातीं हैं वह जेएम फाइनेंसियल के नाम पर रजिस्टर है। लेकिन सीसीटीवी द्वारा रिकॉर्ड की गई तस्वीरों से पता चलता है कि कार अनाहिता ही चलाती थीं। जारी हुए 19 ई-चालान में से 17 मामलों में जुर्माना भर दिया गया है।
हादसे के वक्त बेहद तेज थी कार की रफ्तार
बता दें कि इसी साल 4 सितंबर को गुजरात से मुंबई लौटते हुए मिस्त्री जिस कार पर सवार थे वह पालघर जिले में सूर्या नदी पर बने पुल के डिवाइडर से टकरा गई थी। हादसे में कार की पिछली सीट पर बैठे साइरस मिस्त्री और जहांगीर पंडोले की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि कार चला रहीं डॉ अनाहिता और उनके पति दरियस पंडोले बुरी तरह जख्मी हो गए थे। हादसे के 54 दिन बाद दरियस को अस्पताल से छुट्टी मिली तो पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया जिससे इस बात की पुष्टि हुई की हादसे के दौरान कार के रफ्तार बेहद तेज थी। साथ ही हादसे पर मर्सिडीज कंपनी की ओर से जो रिपोर्ट आई उससे भी खुलासा हुआ कि हादसे से कुछ सेकेंड पहले तक कार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे थी।
जल्द दाखिल होगा आरोप पत्र
हादसे से तीन सेकेंड पहले अनाहिता ने ब्रेक लगाया तो कार की रफ्तार कुछ कम हुई लेकिन डिवाइडर से टकराने के दौरान भी रफ्तार 89 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। मामले में कासा पुलिस ने अनाहिता के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। हालांकि डॉक्टरों की इजाजत न मिलने के चलते पुलिस अनाहिता का बयान दर्ज नहीं कर पाई है लेकिन पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपपत्र दायर करने के लिए आरोपी का बयान दर्ज करना जरूरी नहीं है। पालघर के एसपी बालासाहेब पाटील के मुताबिक पुलिस मामले में जल्द ही आरोपपत्र दाखिल करेगी।
Created On :   15 Dec 2022 8:58 PM IST