- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एक रुपए में इलाज करने वाले डॉ घुले...
एक रुपए में इलाज करने वाले डॉ घुले की आत्महत्या की कोशिश, बोले - क्लीनिक चलाने के लिए मांगे जा रहे पैसे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वन रूपी क्लीनिक के संस्थापक डॉक्टर राहुल घुले को एक साथ 30 गोलियां खाने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घुले ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और लिखा कि उन पर राजनीतिक दबाव है। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी ट्वीट डिलीट कर दिया। डॉ घुले इससे अपनी जान को खतरा होने की बात कही थी। डॉ घुले ने एक फोटो भी ट्वीट किया था जिसमें वे अस्पताल के बिस्तर पर दिख रहे थे। साथ ही उन्होंने लिखा था कि राजनीतिक दबाव की वजह से तनाव के चलते एक साथ 30 गोलियां खाने की वजह से मैं अस्पताल में भर्ती हूं। पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे को टैग करते हुए उन्होंने ट्वीट में आरोप लगाया कि कुछ राजनेताओं के करीबी और स्थानीय पत्रकारों ने उनसे 29 लाख रुपए वसूल लिए यही नहीं वे लोग आपला दवाखाना में एक करोड़ रुपए निवेश का दबाव बना रहे हैं। घुले ने आरोप लगाया कि बाला साहेब ठाकरे आपला दवाखाना के बिल का भुगतान करने के लिए ठाणे महानगर पालिका के अधिकारी के नाम पर 50 लाख रुपए मांगे जा रहे हैं।
डॉ घुले के मुताबिक ठाणे मनपा ने छह महीनों से बिलों का भुगतान नहीं किया है। इसके चलते कोई भी आत्महत्या के बारे में सोच सकता है। आगे ट्वीट में घुले ने लिखा कि ‘ठाणे सुप्रीमो’ को इस पूरे मामले की जानकारी है। मुझे न्याय नहीं मिल रहा है। मेरा छोटा सा परिवार है उन्हें परेशान मत कीजिए हमारी गाढ़ी कमाई के पूरे पैसे ले लीजिए। बता दें कि मुंबई के विभिन्न रेलवे स्टेशनों के साथ कई जगहों पर वन रूपी क्लीनिक है जहां सिर्फ एक रूपए लेकर डॉक्टर मरीजों की जांच करते हैं। यहां मरीजों को टेस्ट में भी रियायत दी जाती है।
Created On :   23 Jun 2021 8:45 PM IST